ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » चित्रकूट में दिल दहला देने वाली वारदात, 40 लाख की फिरौती, 14 साल के बच्चे की निर्मम मौत

चित्रकूट में दिल दहला देने वाली वारदात, 40 लाख की फिरौती, 14 साल के बच्चे की निर्मम मौत

चित्रकूट के बरगढ़ इलाके में एक कपड़ा व्यापारी के 14 वर्षीय बेटे का अपहरण कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। रकम न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या कर दी। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी मारा गया, जबकि घटना से नाराज लोगों ने हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
चित्रकूट में अपहरण के बाद नृशंस हत्या

Chitrakoot Kidnapping Murder: यह घटना चित्रकूट जिले के बरगढ़ इलाके की है। बरगढ़ कस्बे में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद आरोपियों ने 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। फिरौती न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या कर दी। कपड़ा व्यापारी के बेटे का नाम आयुष था, जिसकी उम्र मात्र 14 वर्ष थी।

कैसे हुई यह घटना

बरगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी अशोक कुमार केसरवानी का पुत्र आयुष गुरुवार शाम करीब 6 बजे कोचिंग पढ़ने गया था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।

Chitrakoot Kidnapping Murder: चित्रकूट में अपहरण के बाद नृशंस हत्या
चित्रकूट में अपहरण के बाद नृशंस हत्या

Chitrakoot Kidnapping Murder: घटना से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ में प्रयागराज के कर्मा निवासी एक आरोपी कल्लू गोली लगने से मारा गया, जबकि दूसरा आरोपी इरफान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि सभी आरोपी कर्मा के रहने वाले हैं।

इस घटना से नाराज लोगों ने झांसी–मीरजापुर हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी की, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

Written by- Adarsh kathane

ये भी पढ़े… “पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 15 बकायेदारों पर शिकंजा, 88 लाख के गनर शुल्क की वसूली शुरू”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल