Chitrakoot Kidnapping Murder: यह घटना चित्रकूट जिले के बरगढ़ इलाके की है। बरगढ़ कस्बे में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद आरोपियों ने 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। फिरौती न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या कर दी। कपड़ा व्यापारी के बेटे का नाम आयुष था, जिसकी उम्र मात्र 14 वर्ष थी।
कैसे हुई यह घटना
बरगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी अशोक कुमार केसरवानी का पुत्र आयुष गुरुवार शाम करीब 6 बजे कोचिंग पढ़ने गया था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।

Chitrakoot Kidnapping Murder: घटना से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ में प्रयागराज के कर्मा निवासी एक आरोपी कल्लू गोली लगने से मारा गया, जबकि दूसरा आरोपी इरफान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि सभी आरोपी कर्मा के रहने वाले हैं।
इस घटना से नाराज लोगों ने झांसी–मीरजापुर हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी की, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
Written by- Adarsh kathane
ये भी पढ़े… “पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 15 बकायेदारों पर शिकंजा, 88 लाख के गनर शुल्क की वसूली शुरू”







