ख़बर का असर

Home » Uncategorized » City problems: अब शहर की हर शिकायत का हल हुआ आसान, सिर्फ एक नंबर, और काम तुरंत!

City problems: अब शहर की हर शिकायत का हल हुआ आसान, सिर्फ एक नंबर, और काम तुरंत!

UTILITY

City problems: अगर आपके मोहल्ले में गंदगी फैली है, नाली बजबजा रही है, स्ट्रीट लाइट बंद है, या घर के बाहर कूड़ा उठ नहीं रहा, तो अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। यूपी सरकार ने हर शहरी समस्या का समाधान आपके फोन की एक कॉल की दूरी पर कर दिया है। बस अपने मोबाइल से 1533 पर कॉल करेंऔर आपकी शिकायत तुरंत दर्ज होकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

City problems: किस नंबर पर करना होगा कॉल?

उत्तर प्रदेश सरकार के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने साफ कहा है, “अब हर नगरीय समस्या का समाधान सिर्फ एक कॉल पर!” यानि अपने मोबाइल से 1533 डायल करें और अपनी समस्या बताएं। चाहे मामला सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, जलभराव, टैक्स, या डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन का हो
एक कॉल, और समाधान शुरू!।

City problems: किन-किन समस्याओं का होगा समाधान?

1533 पर एक कॉल करके आप इन समस्याओं का हल पा सकते हैं: खराब स्ट्रीट लाइट ठीक होगी, टूटे या लीक हो रहे पानी के पाइप रिपेयर होंगे। नाली जाम या जलभराव सफाई तुरंत मोहल्ले में पड़ा मरा हुआ जानवर हटाया जाएगा। कूड़ा कलेक्शन की समस्या का समाधान, साफ़-सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे? शिकायत दर्ज, एक नंबर कई समाधान!।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनेंगे एक कॉल पर

अब बर्थ सर्टिफिकेट या डेथ सर्टिफिकेट के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बस 1533 पर कॉल करें और घर बैठे दस्तावेज़ बनवाएं। यूपी अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का दावा: “एक कॉल, और आपकी हर परेशानी होगी हल!”

 

यह भी पढ़ें: Putin In India: पुतिन के स्टेट डिनर में शामिल होंगे शशि थरूर, राहुल और खरगे को क्यों नहीं मिला निमंत्रण?

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल