ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » जनता दर्शन में सीएम योगी का कड़ा रुख: पैसा लेकर पट्टा देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जनता दर्शन में सीएम योगी का कड़ा रुख: पैसा लेकर पट्टा देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

CM Yogi Adityanath: मकर संक्रांति और खिचड़ी महापर्व के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि जमीन पट्टा आवंटन में पैसा लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

जनता दर्शन में सीएम योगी का सख्त संदेश

गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की शिकायतें सुनीं। वह स्वयं कुर्सियों से उठकर लोगों तक पहुंचे और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान के निर्देश दिए।

CM Yogi Adityanath: पट्टा आवंटन में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने गांव में गरीबों को मिलने वाले जमीन पट्टा में अनियमितता और रिश्वतखोरी की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी गांव में रुपया लेकर पट्टा देने की शिकायत मिले, वहां तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने साफ कहा कि गरीबों के हक से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अपराध से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिले। साथ ही प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

CM Yogi Adityanath: बिटिया की शादी और इलाज के लिए मदद का भरोसा

जनता दर्शन में एक महिला ने आर्थिक तंगी के कारण बेटी की शादी को लेकर चिंता जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उस परिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जोड़ा जाए। वहीं गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सहायता मांगने आए लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जरूरतमंदों के इलाज का एस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

सरकार हर पीड़ित के साथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित और जरूरतमंद के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता दर्शन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समस्याओं के वास्तविक समाधान का माध्यम होना चाहिए।

ये भी पढ़े… BMC Election Result 2026: शुरुआती रुझानों में BJP गठबंधन आगे, मुंबई से पुणे तक भगवा दबदबा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल