ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » कोलंबिया में विमान दुर्घटना, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में हादसा, 15 की दर्दनाक मौत

कोलंबिया में विमान दुर्घटना, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में हादसा, 15 की दर्दनाक मौत

कोलंबिया के नोर्टे दे सांतांदेर प्रांत में सरकारी एयरलाइन साटेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 15 लोग मारे गए, जिसमें यात्री और क्रू दोनों शामिल हैं। जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही हैं।
सरकारी विमान हादसा

Colombia Plane Crash: बुधवार यानि 28 जनवरी को कोलंबिया के उत्तर-पूर्व में स्थित नोर्टे दे सांतांदेर प्रांत में मौजूद एक गांव में विमान दुर्घटना हो गई। स्थानीय अधिकारियों द्वारा पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि इस विमान हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है।

विमान दुर्घटना की पुष्टि

बता दें, दुर्घटनाग्रस्त विमान सरकारी एयरलाइन साटेना का था। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना के बताया कि विमान क्यूरासिका इलाके में गिरा है। इस चीज की सूचना मिलते ही बचाव दल को मौके पर भेजा गया। हालांकि, जब रेस्क्यू टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची, तो कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर जीवित नहीं बचा सका है।

Colombia Plane Crash: सरकारी विमान हादसा
सरकारी विमान हादसा

Colombia Plane Crash: कौन-कौन थे यात्रियों में

जानकारी के अनुसार, विमान में सवार यात्रियों में मारिया अल्वारेज बारबोसा, कार्लोस साल्सेडो, रोलैंडो पेनालोजा ग्वाल्ड्रोन, मारिया डियाज रोड्रिगेज, मायरा एवेंडानो रिनकॉन, अनायेसेल क्विंटेरो, करें पैरालेस वेरा एनिरली जूलियो ओसोरियो, गिनेथ रिनकॉन, डायोजनीज क्विंटेरो अमाया, नतालिया अकोस्टा साल्सेडो, माइरा सांचेज क्रिएडो, जुआन पाचेको मेजिया के नाम शामिल हैं। इसी के साथ क्रू मेंबर्स में कैप्टन मिगुएल वेनेगास, कैप्टन जोस डे ला वेगा का नाम शामिल है।

कब और कहाँ हुआ हादसा

विमान ने लगभग सुबह के 11:42 बजे कुकूता शहर के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। वहां से विमान पहाड़ी इलाके में स्थित ओकान्या शहर जाने वाला था। आमतौर पर यह यात्रा करीब 40 मिनट की होती है। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। उस समय विमान में कुल 15 लोग मौजूद थे, जिनमें 2 क्रू मेंबर और 13 यात्री शामिल थे।

Colombia Plane Crash: सरकारी विमान हादसा
सरकारी विमान हादसा

Colombia Plane Crash: हादसे की संभावित वजहों की जांच

इन यात्रियों में डायोजेनेस क्विंटेरो भी शामिल थे, जो अपने इलाके में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों की आवाज़ माने जाते थे। उनकी मौत से स्थानीय लोगों में गहरा दुख और चिंता का माहौल नजर आ रहा है। विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर HK-4709 बताया गया है। फिलहाल इस हादसे के होने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। जांच एजेंसियां यह पता लगाएंगी कि दुर्घटना तकनीकी खराबी, खराब मौसम या किसी अन्य कारण से हुई।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल