Home » स्पोर्ट्स » Common wealth 2030: भारत में लौट रहा CWG का जादू! अहमदाबाद बनेगा 2030 का मेजबान

Common wealth 2030: भारत में लौट रहा CWG का जादू! अहमदाबाद बनेगा 2030 का मेजबान

COMMON WEALTH

Common wealth 2030: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है! अहमदाबाद शहर को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी का अधिकार मिल गया है। यह भारत के लिए दूसरी बार होगा जब देश में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होंगे। इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे, जिसमें भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत मेडल टेबल में दूसरे स्थान पर रहा था।

Common wealth 2030: कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में ऐलान

ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में भारत को CWG 2030 की मेजबानी के अधिकार दिए गए। अहमदाबाद को सौवें एडिशन के होस्ट के रूप में पिछले महीने ही रिकमेंड किया गया था, जिसके बाद 74 सदस्यों वाली जनरल असेंबली में मंजूरी सिर्फ औपचारिकता रह गई। इससे दो दशक बाद भारत में इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट की वापसी सुनिश्चित हो गई है।

Common wealth 2030: पीटी उषा हुई खुश

कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा ने कहा कि कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने जो भरोसा दिखाया है, उससे हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 2030 के गेम्स न केवल कॉमनवेल्थ मूवमेंट के सौ साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे, बल्कि अगली सदी की नींव भी रखेंगे। यह इवेंट सभी देशों के एथलीटों, कम्युनिटी और कल्चर को दोस्ती और तरक्की की भावना से जोड़ने का काम करेगा।

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के प्रेसिडेंट का बयान

डॉ. डोनाल्ड रुकारे, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के प्रेसिडेंट, ने कहा कि यह एक नई सुनहरी शुरुआत है। ‘गेम्स रीसेट’ के बाद, हम 2026 के ग्लासगो CWG में 74 टीमों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, और फिर शताब्दी एडिशन के लिए अहमदाबाद 2030 पर अपनी नजरें टिकाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने शादी के पोस्ट हटाए, शादी टली पालाश मुच्छल की बहन ने की प्राइवेसी की अपील

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल