Controversy News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेतृत्व पर हिंदू परंपराओं, भारतीय संस्कृति और संसदीय मर्यादा को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिवेदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की हालिया टिप्पणी को लेकर कांग्रेस से जवाब मांगा और पूछा कि क्या पार्टी हिंदू धर्म का “मजाक” उड़ाने की दिशा में एक सुनियोजित अभियान चला रही है।
राधे-राधे से परहेज़ क्यों?- बीजेपी का सवाल
त्रिवेदी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस वायरल वीडियो पर भी सवाल उठाए, जिसमें वे बच्चों द्वारा ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन करने पर आपत्ति जताते दिखे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का नेता देवी-देवताओं पर टिप्पणी करता है और दूसरी तरफ बच्चों को एक पारंपरिक अभिवादन बोलने से भी रोक दिया जाता है“आखिर कांग्रेस की समस्या क्या है हिंदू परंपराओं से?”
Controversy News: संसद और संस्कार पर निशाना?
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के हालिया विवादित व्यवहार को भी मुद्दा बनाया। त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि पहले उन्होंने संसद में कुत्ता लाने का प्रयास किया और बाद में मीडिया पर कुत्ते की आवाज निकालकर मजाक उड़ाया। उनके अनुसार यह “संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने का स्पष्ट मामला” है।
त्रिवेदी ने कहा कि इन सभी घटनाओं से यह संकेत मिलता है कि “कांग्रेस कहीं न कहीं किसी बड़े एजेंडे” को आगे बढ़ा रही है चाहे वह धार्मिक परंपराओं पर प्रहार हो या लोकतांत्रिक संस्थाओं को नीचा दिखाना।
Controversy News: कांग्रेस की चुप्पी से बढ़ी सियासी गर्मी
बीजेपी नेता ने कांग्रेस से साफ-साफ जवाब मांगा कि क्या यह सब पार्टी की आधिकारिक नीति है। उन्होंने दावा किया कि सनातन धर्म को मिटाने की सोच भारत में कभी सफल नहीं हो सकती, परंतु कांग्रेस के बयान उसी दिशा में इशारा करते हैं।
कांग्रेस ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सियासी गलियारों में इस मुद्दे ने नई बहस को जन्म दे दिया है।
ये भी खबरें पढ़े…… DELHI ELECTION: दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा ने 7 सीटें जीती, AAP 3, कांग्रेस-एफआईबी 1-1







