ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » IND VS NZ, न्यूजीलैंड ने दिया 301 रन का विशाल लक्ष्य

IND VS NZ, न्यूजीलैंड ने दिया 301 रन का विशाल लक्ष्य

भारत बनाम न्यूजीलैंड ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 301 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। हालांकि बड़े स्कोर के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा तीनों ने दो-दो विकेट चटकाए।

Cricket news: भारत बनाम न्यूजीलैंड ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 301 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की पारी में डेरेन मिचेल का योगदान सबसे अहम रहा, जिन्होंने 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 280 के आसपास रुकता दिख रहा था, लेकिन मिचेल ने 48वें ओवर में 14 रन बटोरकर स्कोर को मजबूती दी। 50 ओवर के खेल में न्यूजीलैंड 300/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।

Cricket news: कॉन्वे–निकोल्स की शतकीय साझेदारी

इस विशाल स्कोर की नींव ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी की। खास बात यह रही कि दोनों बल्लेबाजों ने एक ही ओवर में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इस साझेदारी में हेनरी निकोल्स का योगदान ज्यादा रहा, जिन्होंने 67 रन बनाए, जबकि कॉन्वे ने 52 रन जोड़े। इस मजबूत साझेदारी को हर्षित राणा ने 21वें ओवर की चौथी गेंद पर तोड़ा।

भारतीय पेसर्स का दबदबा

Cricket news: हालांकि बड़े स्कोर के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा तीनों ने दो-दो विकेट चटकाए। तीनों पेसर्स ने किफायती गेंदबाजी करते हुए करीब 6.50 की इकोनॉमी से रन खर्च किए और न्यूजीलैंड को और बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।

 

Written by: Adarsh kathane

 

यह भी पढ़ें: दलित परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आज़ाद, पुलिस घेरे और सियासी तनाव के बीच पूरा घटनाक्रम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल