Cricket news: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2026 की शुरुआत जीत के साथ की है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के सबसे बड़े हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने शानदार 93 रन की अहम पारी खेली। विराट कोहली ने 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी जिम्मेदारी भरी अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए।
Cricket news: न्यूजीलैंड ने रखा था 301 रन का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए पहले विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी की। कॉन्वे ने 56 और निकोल्स ने 62 रन बनाए। इसके बाद डेरिल मिचेल ने शानदार 84 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।
अंत में हर्षित राणा और राहुल ने पलटा मैच
Cricket news: 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की जीत आसान नजर आ रही थी, लेकिन 40वें ओवर में काइल जैमीसन ने विराट कोहली को आउट कर मुकाबले में रोमांच बढ़ा दिया। इसी ओवर में रवींद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया। ऐसे मुश्किल वक्त में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बल्लेबाजी में योगदान देते हुए 29 रनों की अहम पारी खेली। अंत में केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने संयम के साथ खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने छक्का जड़कर भारत को 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई। केएल राहुल 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।
यह भी पढ़ें: बिहार में ‘गड्ढा बताओ, इनाम पाओ’ योजना, शिकायत पर मिलेंगे 5 हजार रुपये







