CRIME NEWS: सीतामढ़ी के डुमरा थाना अंतर्गत भीशा गांव में 8वीं कक्षा के छात्र दीपू कुमार की गोली मारकर हत्या से इलाके में गहरा आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात
मृतक दीपू कुमार, डुमरा के एक निजी स्कूल का छात्र था। अपराधियों ने उसे गोली मारने के बाद उसका शव नाहर चौक के पास फेंक दिया। बीती रात पुलिस को स्थानीय लोगों की सूचना मिली और उन्होंने शव को बरामद कर लिया। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।
CRIME NEWS: परिजनों की पुकार
मृतक के परिजनों ने आंसू भरे शब्दों में कहा, “गोली मारकर हत्या कर दी गई। दीपू बहुत अच्छा बच्चा था। उसे नहर के पास फेंक दिया गया। अगर सही समय पर सूचना मिलती तो उसकी जान बच सकती थी। पीट में गोली लगी थी। वह घर का इकलौता बेटा था, उसकी बहन का मन टूट गया है। जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और जांच सही तरीके से की जाए।” एक अन्य परिजन ने प्रशासन पर असंतोष जताते हुए कहा, “प्रशासन से हम अब कुछ नहीं चाहते। वह आज इधर हैं तो कल उधर। हमें हत्यारों की सजा चाहिए यह जांच सही तरीके से होनी चाहिए।” घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास जारी है।

रिपोर्ट: अमित कुमार
ये भी खबरें पढ़े.. MP VIDHANSABHA: विधानसभा में VIT विश्वविद्यालय को लेकर विधायकों ने उठाए गंभीर सवाल







