ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » एयर इंडिया–विस्तारा में नौकरी का झांसा देकर ठगी, साइबर पुलिस ने मास्टरमाइंड दबोचा

एयर इंडिया–विस्तारा में नौकरी का झांसा देकर ठगी, साइबर पुलिस ने मास्टरमाइंड दबोचा

एयरलाइन सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को निशाना बनाकर ठगी करने वाले एक बड़े साइबर रैकेट का दिल्ली साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

Cyber Crime: एयरलाइन सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को निशाना बनाकर ठगी करने वाले एक बड़े साइबर रैकेट का दिल्ली साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने एयर इंडिया–विस्तारा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड रोहित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी ईमेल, जाली दस्तावेज और व्हाट्सऐप प्रोफाइल के जरिए लोगों से मोटी रकम वसूल रहा था।

शिकायत से खुला पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, यह मामला थाना साइबर, शाहदरा में एफआईआर नंबर 104/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) में दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता रितु सिंह ने बताया कि उन्हें विस्तारा एयरवेज में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी से संपर्क किया गया। इसके बाद मोबाइल नंबर 7596949756 से कॉल और मैसेज कर जॉइनिंग प्रक्रिया, यूनिफॉर्म और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे गए
तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस

Cyber Crime: मोबाइल से खुले ठगी के राज

पुलिस ने आरोपी के पास से रेडमी-10 मोबाइल फोन बरामद किया। फोन में वह नंबर सक्रिय था, जो उस एक्सिस बैंक खाते से जुड़ा था, जिसमें ठगी की रकम जमा कराई जाती थी। मोबाइल में ‘Air Vistara’ नाम से बनाई गई व्हाट्सऐप प्रोफाइल मिली, जिस पर कंपनी का लोगो लगा था। इसके अलावा फर्जी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI), क्यूआर कोड और अन्य जाली दस्तावेज भी जब्त किए गए।

पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले

जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहित मिश्रा पहले भी साइबर ठगी में शामिल रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2018 और 2019 में दिल्ली क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले दर्ज हैं।

Cyber Crime: पुलिस की अपील

फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। अन्य सहयोगियों की पहचान, पैसों की लेन-देन की कड़ी और ठगी की रकम की रिकवरी की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नौकरी से जुड़े किसी भी ईमेल या कॉल पर भरोसा करने से पहले उसकी पूरी जांच करें और किसी भी प्रकार की फीस दें।

ये भी पढ़ें…यूपी में खाद माफिया पर योगी सरकार का बड़ा प्रहार, एनएसए तक कार्रवाई

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल