ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » दावोस में महाराष्ट्र की बड़ी छलांग! सीएम फडणवीस की अगुवाई में हजारों करोड़ के निवेश समझौते

दावोस में महाराष्ट्र की बड़ी छलांग! सीएम फडणवीस की अगुवाई में हजारों करोड़ के निवेश समझौते

Davos Summit WEF 2026: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार ने वैश्विक निवेशकों के साथ बड़े पैमाने पर समझौते किए। इन समझौतों से राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को नई गति मिलने की उम्मीद है।

कई सेक्टरों में निवेश को मिली हरी झंडी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स, स्टील, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी-आईटीईएस, डेटा सेंटर, शहरी परिवहन और सतत औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए कई हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Davos Summit WEF 2026: मुंबई और विदर्भ को मिलेगा बड़ा फायदा

मुंबई में लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए 20 बिलियन डॉलर के निवेश समझौते हुए हैं। वहीं गढ़चिरौली और विदर्भ क्षेत्र में स्टील सेक्टर के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये का समझौता किया गया है। पालघर में स्टील उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बीएफएन फोर्जिंग्स के साथ 565 करोड़ रुपये की डील हुई है।

रिन्यूएबल एनर्जी और डेटा सेंटर पर फोकस

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार और योकी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के बीच 4 हजार करोड़ रुपये का समझौता हुआ है। इसके अलावा मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में आईटी और डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड के साथ एक लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

Davos Summit WEF 2026: वैश्विक दिग्गजों से सीएम फडणवीस की मुलाकात

दावोस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन हेड जेफ मेरिट से मुलाकात कर ग्लोबल इंडस्ट्रियल बदलाव और सस्टेनेबल इनोवेशन पर चर्चा की। उन्होंने इंगका ग्रुप (आईकेईए रिटेल) के सीईओ जुवेंसियो मैएज्यु से भी मुलाकात कर महाराष्ट्र में आईकेईए के विस्तार और निवेश संभावनाओं पर बातचीत की।

कोका-कोला के साथ विस्तार पर चर्चा

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सीएम फडणवीस ने कोका-कोला कंपनी के सीवीपी माइकल गोल्ट्जमैन से भी मुलाकात की। इस दौरान महाराष्ट्र में कोका-कोला के विस्तार, जामनेर जैसे संभावित स्थानों और राज्य की जीसीसी पॉलिसी पर सकारात्मक चर्चा हुई।

ये भी पढ़े… T20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट सितारों का जंगल ब्रेक, पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे खिलाड़ी

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल