Deepika singh news: ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘दीया और बाती हम’ से पहचान बनाने वाली दीपिका सिंह इन दिनों अपनी बहन अनामिका सिंह की शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर फैमिली फंक्शन्स की उनकी झलकियां लगातार वायरल हो रही हैं, जहां दीपिका पूरे जोश, स्वैग और दिल खोलकर एंजॉय करती दिख रही हैं। हल्दी से लेकर संगीत तक, हर रस्म में उनकी एनर्जी साफ झलकती है।
बारात में दीपिका का जबरदस्त स्वैग
ग्रैंड वेडिंग डे की क्लिप्स में दीपिका का स्टाइल सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। गुलाबी लहंगे में तैयार होकर, वह बारात के आने पर खुद आगे बढ़कर दूल्हे का स्वागत करती दिखीं। सनग्लासेस और भारी आउटफिट को संभालते हुए उनका बारात के सामने डांस, पूरे इंटरनेट पर छा गया है।
Deepika singh news: को-एक्टर्स बने यादगार मेहमान
दीपिका की खुशी तब और बढ़ गई जब ‘दीया और बाती हम’ के को-एक्टर्स भी शादी में शामिल हुए। नीलू वाघेला और कनिका माहेश्वरी के साथ उनका वीडियो वायरल है, जिसमें तीनों पोज देते और हँसते नजर आ रहे हैं। लगभग 10 साल बाद भी ये ऑन-स्क्रीन फैमिली आज भी फैंस की फेवरेट बनी हुई है। नीलू वाघेला ने मेहंदी सेरेमनी में डांस कर माहौल और भी खास बना दिया।
Deepika singh news: 10 साल बाद टीवी पर किया दमदार कमबैक
26 जुलाई 1989 को नई दिल्ली में जन्मीं दीपिका सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में MBA किया है। एक्टर ने पिछले साल अपने शो ‘मंगल लक्ष्मी’ से टेलीविजन पर पूरे दस साल बाद वापसी की और फैंस ने उनका कमबैक खुले दिल से स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें: Dharmendra news: धर्मेंद्र की घर वापसी से क्या बदल गया? 90वें बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज!







