ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Deepti Naval Update: दीप्ति नवल कार छोड़ ऑटो में हुई सवार, निकलीं थीं लंच पर

Deepti Naval Update: दीप्ति नवल कार छोड़ ऑटो में हुई सवार, निकलीं थीं लंच पर

Deepti Naval Update: मुंबई, 4 दिसंबर। बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री दीप्ति नवल जितनी अपनी एक्टिंग के लिए पसंद की जाती हैं, उतनी ही अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर किए गए उनके लेटेस्ट पोस्ट में भी उनकी यही सादगी और मजेदार अंदाज देखने को मिला।

ऑटो में सफर: दीप्ति का बेफिक्र अंदाज़

Deepti Naval Update: इंस्टाग्राम पर सेल्फी साझा करते हुए दीप्ति नवल ने बताया कि वह मुंबई की पीली–काली ऑटो रिक्शा में बैठी हैं। फोटो के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन लिखा “न कोई कार, न कोई ड्राइवर… ऑटो में बैठकर लंच के लिए मैरियट जा रहे हैं!” पोस्ट की गई तस्वीर में दीप्ति नवल चश्मा लगाए और स्कार्फ ओढ़े बेहद स्टाइलिश नज़र आ रही हैं।

Deepti Naval Update: पोस्ट पर लाइक और कमेंट की बरसात

उनकी पोस्ट पर प्रशंसकों ने जमकर लाइक और कमेंट किए। कई लोगों ने उनकी सादगी की तारीफ़ की, तो कुछ ने उन्हें जमीन से जुड़ा स्टार बताया। एक फैन ने लिखा, “यह भी अलग ही एहसास होगा मैम।”
दूसरे ने लिखा, “आज के स्टार्स प्राइवेट जेट और लग्ज़री गाड़ियों में घूमते हैं, वहीं दीप्ति जी बिना दिखावे के आम आदमी की तरह ऑटो का मजा ले रही हैं।” तीसरे ने लिखा, “मैम, आपके अभिनय करियर की तरह आपकी ज़िंदगी भी खूबसूरत है।”

अभिनेत्री के नाम कई क्लासिक फिल्में दर्ज

Deepti Naval Update: फिल्म इंडस्ट्री की इस दिग्गज अभिनेत्री के नाम कई बेहतरीन फिल्में दर्ज हैं ‘चश्मे बद्दूर’, ‘साथ-साथ’, ‘किसी से न कहना’, ‘कथा’, ‘रंग बिरंगी’ और ‘फासले’। वह ‘टेल मी ओ खुदा’, ‘लिसन अमाया’, ‘कामयाब’ और वेब सीरीज़ ‘पवन एंड पूजा’ में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं।

सादगी पसंद अभिनेत्री: लोकल ट्रेन और ऑटो में करती हैं सफर

Deepti Naval Update: दीप्ति नवल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ज़िंदगी और काम से जुड़े पोस्ट साझा करती रहती हैं। उन्हें सामान्य और सरल जीवन पसंद है। वह अक्सर अकेले घूमती हैं, लोकल ट्रेन या ऑटो से सफ़र करती हैं और प्रकृति के बीच समय बिताते हुए दिखाई देती हैं।

Written By- Yamini Yadav

ये भी पढ़ें…Ajay Devgan: जानिए क्यों अजय देवगन की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने न आने की दी हिदायत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल