Defamation Case: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ वकील विष्णु शंकर जैन ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। याचिका में प्रतीकात्मक रूप से ₹1 के हर्जाने की मांग की गई है। मामला संभल हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है।
X पोस्ट को बताया प्रतिष्ठा धूमिल करने वाला
विष्णु शंकर जैन का आरोप है कि 24 नवंबर 2024 को संभल हिंसा के बाद अखिलेश यादव और सपा के आधिकारिक X हैंडल से उनकी तस्वीर साझा कर उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। पोस्ट में लिखा गया था— “जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो फसाद की वजह बने, उनकी तस्वीर कब लगेगी?”
यही पोस्ट मानहानि का आधार बनी है।
Defamation Case: ‘विशेष समुदाय को साधने के लिए लगाए आरोप’
याचिका में कहा गया है कि विष्णु शंकर जैन संभल मामले में केवल हिंदू पक्ष के वकील के रूप में अपनी कानूनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके बावजूद राजनीतिक लाभ और मुस्लिम समुदाय को लुभाने के उद्देश्य से उनके खिलाफ झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए, जिससे उनकी सामाजिक और पेशेवर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।
कैसे भड़की थी संभल हिंसा, जिसमें गई थीं 4 जानें
संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर 19 नवंबर 2024 को यह दावा किया गया था कि यह स्थल पहले श्रीहरिहर मंदिर था। कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हजारों की भीड़ जमा हो गई और हालात हिंसक हो गए। पुलिस पर पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद फायरिंग हुई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हिंसा में 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और बाद में 12 एफआईआर दर्ज कर 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़े… मध्य प्रदेश में विवादित बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस विधायक के निष्कासन की मांग तेज







