Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में पिछले महीने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट की जांच में एनआईए को एक और अहम सफलता मिली है। एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला निवासी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को गिरफ्तार किया है। मल्ला इस केस में पकड़ा गया आठवां आरोपी है
मुख्य भूमिका में शामिल था बिलाल
एनआईए के अनुसार, बिलाल नसीर मल्ला ने मुख्य आरोपी उमर उन नबी को छिपाने, उसे लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने और हमले से जुड़े कई अहम सबूत नष्ट करने में मदद की। जांच में सामने आया है कि वह धमाके की प्लानिंग में सीधे तौर पर शामिल था और उसके जरिए आतंकी मॉड्यूल को मजबूत सपोर्ट मिला। एजेंसी का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी इस केस की साजिश की परतें खोलने वाला बड़ा कदम है।
Delhi Blast: कब और किस तरह हुआ था धमाका
10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक सफेद हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ था। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की कई गाड़ियां और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस भयावह हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। विस्फोट को सुसाइड अटैक के तौर पर अंजाम दिया गया था।
ISIS से प्रेरित था मुख्य साजिशकर्ता
मुख्य आरोपी डॉ. उमर, जो पुलवामा का रहने वाला और अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा था, धमाके में ही मारा गया था। जांच एजेंसी के अनुसार, वह ISIS की कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित था और उसने इस हमले को फिदायीन ऑपरेशन की तरह प्लान किया था। एनआईए दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस केस के नेटवर्क और फंडिंग की पूरी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें… Goa Fire: लूथरा ब्रदर्स के नाइट क्लब पर बुलडोजर, सरकार का बड़ा एक्शन







