DELHI BLAST: दिल्ली में दो दिन पूर्व हुए धमाके की जांच का तार अब इंदौर जिले के महू से जुड़ता दिखाई दे रहा है। फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय, जहां धमाके के आरोपी के अध्ययन करने की जानकारी सामने आई है, उसकी नींव महू निवासी मोहम्मद जवाद अहमद सिद्दीकी ने रखी थी।
इस विश्वविद्यालय का संचालन अल फहाद चैरिटेबल ट्रस्ट करता है।
अल फलाह निवेश के नाम कंपनी खोली
DELHI BLAST: करीब तीस वर्ष पहले जवाद अपने परिवार के साथ महू में रहता था। यहां उसने अल फलाह निवेश कंपनी के नाम से एक संस्था खोली थी, जिसमें मोटा ब्याज देने का लालच देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। इसके बाद वह फरार हो गया था और कभी वापस महू नहीं लौटा।
परिवार का जवाद से क्या रिश्ता

DELHI BLAST: सूत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार जवाद ने उस समय मुकरी मोहल्ला में एक विशाल बिल्डिंग बनवाई थी, जहां से उसका निवेश कारोबार संचालित होता था। कुछ सालों तक वह इमारत खंडहर बनी रही, बाद में एक परिवार वहां आकर बस गया। उस परिवार का जवाद से क्या रिश्ता है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जवाद सिद्दीकी के करीबियों की तलाश जारी
DELHI BLAST: एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली धमाके से जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जवाद सिद्दीकी के पुराने संपर्कों, सहयोगियों और महू में उसके करीबियों की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि अल फलाह निवेश कंपनी में मोटे ब्याज के लालच में बड़ी संख्या में सेना के अधिकारियों ने भी पैसा निवेश किया था, जो बाद में डूब गया।
ये भी पढ़े.. DELHI BLAST: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने दी सफाई, कहा संस्थान में नहीं रखा कोई विस्फोटक या रासायनिक पदार्थ







