Delhi blast update: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम दानिश को लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है और कल सुबह उसे पटियाला हाउस की स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हमास जैसी ड्रोन-हमले की प्लानिंग
पूछताछ में एनआईए को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। दानिश हमास के मॉडल पर ड्रोन और छोटे रॉकेट तैयार कर भारत में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहा था। ड्रोन को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश थी, कैमरा, बैटरी और छोटे बम लगाकर टारगेटेड ब्लास्ट करने का पूरा सेटअप तैयार किया जा रहा था।
Delhi blast update: ड्रोन बम बनाने में दानिश था विशेषज्ञ
जांच में सामने आया कि आतंकी लगातार ऐसे ड्रोन बना रहे थे जिन्हें मॉडिफाई करके छोटे बम ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके। दानिश इसी तरह के ड्रोन-बम तैयार करने में माहिर था, लेकिन मॉड्यूल के एक्टिव होने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।
Delhi blast update: भीड़भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन से हमला करने की तैयारी
प्लान यह था कि इन ड्रोन को भीड़भाड़ वाली जगहों या सुरक्षा ठिकानों पर उड़ाया जाए और ऊपर से टारगेटेड ब्लास्ट किया जाए। सीरिया, गाज़ा और अफगानिस्तान में हमास व दूसरे संगठनों ने जिस तरह ड्रोन अटैक किए हैं, वही पैटर्न भारत में कॉपी करने की कोशिश हो रही थी।
ब्लास्ट में मौतों का आंकड़ा 15 हुआ
10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में घायलों में से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। मृतकों की पहचान लुकमान (50) और विनय पाठक (50) के रूप में हुई है। इससे पहले इलाज के दौरान बिलाल की मौत के बाद संख्या 13 हुई थी। कई घायलों का इलाज अभी भी जारी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिलते ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: DELHI BLAST:अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद के भाई हमूद की गिरफ्तारी, दिल्ली ब्लास्ट जांच के बाद सक्रिय हुई पुलिस







