Home » नई दिल्ली » Delhi blast: दिल्ली धमाके के आतंकियों को पाताल से निकालेंगे, अमित शाह

Delhi blast: दिल्ली धमाके के आतंकियों को पाताल से निकालेंगे, अमित शाह

AMIT SHAH

Delhi blast: दिल्ली में हुए कार धमाके पर गृहमंत्री अमित शाह ने बेहद सख्त बयान दिया है। फरीदाबाद में आयोजित नॉर्थ जोनल काउंसिल (NZC) की बैठक में उन्होंने कहा कि “जिसने भी यह बम धमाका किया है, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे।” बैठक की शुरुआत धमाके में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देकर हुई और दो मिनट का मौन रखा गया। शाह ने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से मिटाना सरकार की “साझी प्रतिबद्धता” है।

NIA और कई एजेंसियों की संयुक्त जांच जारी

दिल्ली पुलिस और देश की कई जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। अलग-अलग राज्यों से कई संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं और सभी से पूछताछ जारी है। NIA ने आज श्रीनगर से एक और बड़े आतंकी को पकड़ा, जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश, जो धमाके के मास्टरमाइंड उमर का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। धमाके में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

Delhi blast: ड्रोन और रॉकेट तकनीक से हमले की तैयारी

NIA की जांच में सामने आया है कि जासिर तकनीकी विशेषज्ञ था। वह ड्रोन मॉडिफाई करता था, ताकि उन्हें विस्फोटक ले जाने और हमले करने में इस्तेमाल किया जा सके। यहां तक कि वह छोटे रॉकेट बनाने की कोशिश भी कर रहा था। जांच में पता चला कि उसने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर हमले की तैयारी की थी।

Delhi blast: एक दिन पहले भी हुई थी एक बड़ी गिरफ्तारी

NIA ने 24 घंटे पहले उमर के एक और साथी आमीर राशिद अली को पकड़ा था। जिस कार में विस्फोट हुआ, वह भी आमीर के नाम पर रजिस्टर्ड मिली।
एजेंसी ने इस धमाके को दिल्ली का पहला सुसाइड अटैक बताया है।

 

यह भी पढ़ें: Delhi blast update: ड्रोन ब्लास्ट मॉड्यूल बेनकाब! एनआईए ने दानिश को दबोचा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल