Home » नई दिल्ली » Delhi drug: दिल्ली में ड्रग का ‘घोस्ट नेटवर्क’ ध्वस्त, एनसीबी की 262 करोड़ की मेगा रेड

Delhi drug: दिल्ली में ड्रग का ‘घोस्ट नेटवर्क’ ध्वस्त, एनसीबी की 262 करोड़ की मेगा रेड

DELHI DRUG

Delhi drug:  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली–NCR में एक बड़े सिंथेटिक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने नोएडा से 25 वर्षीय शेन वारिस को गिरफ्तार किया था, जिसकी पूछताछ के बाद अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक, 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन, छतरपुर के एक फ्लैट से मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 262 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Delhi drug: कौन है शेन वारिस?

शेन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मंगरौली गांव का रहने वाला है और नोएडा सेक्टर-5, हरौला के एक फ्लैट में रहता था। खुद को सेल्स मैनेजर बताने वाले शेन को NCB ने 20 नवंबर को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि वह एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा था और अपने “बॉस” के निर्देश पर काम करता था।फर्जी सिम, एन्क्रिप्टेड ऐप्स से चलता था ड्रग नेटवर्क, पूछताछ में शेन ने बताया कि नेटवर्क की सुरक्षा के लिए वह फेक सिम कार्ड, व्हाट्सएप, और Jangy जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करता था, ताकि उसकी गतिविधियों का पता न लगाया जा सके। यही नहीं, शेन ने अपने बॉस और नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में भी अहम जानकारी दी।

Delhi drug: नागालैंड की महिला गिरफ्तार, उसी के फ्लैट से मिली 328 किलो ड्रग्स

शेन ने पूछताछ में एस्थर किनिमी नाम की एक महिला का नाम बताया, जिसने पहले उसके जरिए ड्रग कंसाइनमेंट मंगवाया था। उसने महिला का नंबर, ठिकाना और कई नेटवर्क डिटेल्स शेयर कीं।

DELHI DRUG
DELHI DRUG CASE

इसके बाद NCB ने 20 नवंबर की रात छतरपुर एन्क्लेव फेज-2 में छापेमारी की और एस्थर के फ्लैट से भारी मात्रा में 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन बरामद की। बताया जा रहा है कि यह बरामदगी NCB के हालिया ऑपरेशंस में सबसे बड़ी है।

ड्रग नेटवर्क का खुला बड़ा जाल

शेन के इनपुट से एजेंसियों को अब तक कई अहम जानकारी मिल चुकी है, गिरोह के और सदस्यों की पहचान नेटवर्क की संरचना, ड्रग स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट के तरीके, इस्तेमाल होने वाले रूट विदेश से मिलने वाले निर्देश और संभावित फंडिंग चैनल, NCB अब इस पूरे रैकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैक कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें: Delhi cyber case: इन्वेस्टमेंट के बहाने करते थे धोखाधड़ी, क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल