Delhi news: आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक विमान के साथ हादसा हो गया। एयरलाइन के मुताबिक, एयरबस A350 विमान जब घने कोहरे के बीच रनवे पर टैक्सी कर रहा था, उसी दौरान एक सामान का डिब्बा विमान के इंजन में फंस गया, जिससे दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान दिल्ली से न्यूयॉर्क (JFK) के लिए उड़ान भरने वाला था। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही फ्लाइट AI-101 को ईरान के हवाई क्षेत्र के अचानक बंद होने की वजह से वापस दिल्ली लौटना पड़ा, जिससे उसका तय रूट प्रभावित हुआ।
Delhi news: कैसे हुई घटना
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में लैंडिंग के बाद घने कोहरे के कारण टैक्सी करते समय विमान किसी बाहरी वस्तु की चपेट में आ गया। इस दौरान विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा। हालांकि, पायलट और ग्राउंड स्टाफ की सतर्कता से विमान को सुरक्षित तरीके से निर्धारित पार्किंग बे में खड़ा कर दिया गया। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने एहतियातन विमान को फिलहाल ग्राउंडेड कर दिया है और उसकी गहन तकनीकी जांच और आवश्यक मरम्मत की जा रही है।
एयर इंडिया का बयान
Delhi news: इस घटना पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “एयर इंडिया यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है। यात्रियों को उनकी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और रिफंड देने में पूरी सहायता की जा रही है। एयर इंडिया के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है और हम यात्रियों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, नदी किनारे मिला 4 दिनों से लापता मां और तीन मासूम बच्चों का शव







