Delhi News: दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल (डीएलएफ) का 14वां संस्करण 6 से 8 फरवरी 2026 तक जनपथ स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में आयोजित होगा। इस वर्ष महोत्सव की थीम ‘साहित्य, संस्कृति और समृद्धि’ रखी गई है, जिसका उद्देश्य विचारों के आदान-प्रदान, रचनात्मक संवाद और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है। उद्घाटन 6 फरवरी को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।
परंपरा और आधुनिकता के बीच संवाद का मंच
दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल हर वर्ष देश-विदेश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, विचारक, कलाकार और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लाता है। विभिन्न सत्रों, संवाद, पठन और प्रस्तुतियों के जरिए यह आयोजन साहित्य, कानून, अध्यात्म, पत्रकारिता, कला और सामाजिक चिंतन जैसे विषयों पर गहन चर्चा को बढ़ावा देगा। आयोजकों के अनुसार, साहित्य और संस्कृति ही किसी भी समाज की वास्तविक समृद्धि की आधारशिला हैं।
Delhi News: ‘जेन-जी’ के लिए विशेष सत्र
डीएलएफ 2026 में युवाओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया है। ‘जेन-जी’ के लिए तैयार सत्रों में शालिनी पासी और रिया शर्मा जैसी चर्चित हस्तियां युवाओं से जुड़े समसामयिक विषयों पर संवाद करेंगी। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि ऐसे मंच नई पीढ़ी को विचारशील और संवेदनशील बनने की प्रेरणा देते हैं।
देश-विदेश की बड़ी हस्तियों की भागीदारी
इस महोत्सव में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कपिल मिश्रा, बांसुरी स्वराज, डॉ. मीनाक्षी जैन सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, विनोद कुमार शुक्ल, आचार्य प्रशांत, राहुल पंडिता जैसे दिग्गज भी सत्रों में भाग लेंगे। उत्सव का समापन दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल ऑथर अवार्ड्स 2026 के साथ होगा, जिसमें 13 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें…मुजफ्फरपुर में जॉर्ज फर्नांडीस को श्रद्धांजलि, डीएम बोले— नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत







