Delhi News: देश की नामी पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री समूह से जुड़े परिवार में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। कंपनी के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार और समाज दोनों में सनसनी है।
कमरे में चुनरी से लटकी मिली लाश
सूत्रों के अनुसार, दीप्ति को उनके घर में चुनरी से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके पर जांच की और एक सुसाइड नोट बरामद होने की बात सामने आई है। हालांकि नोट में किसी के खिलाफ प्रत्यक्ष आरोप नहीं बताया गया है।
परिजनों का आरोप आत्महत्या के लिए मजबूर किया
Delhi News: दीप्ति के मायके पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं और उन्हें मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा। परिवार ने उकसाने व प्रताड़ना की दिशा में जांच की मांग की है। फिलहाल वसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति की दो शादियों को लेकर विवाद की चर्चा
दीप्ति की शादी साल 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का 14 वर्ष का बेटा है। परिवार के करीबी सूत्रों का दावा है कि हरप्रीत ने दूसरी शादी भी कर रखी है, और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री बताई जाती है। सोशल सर्कल में माना जा रहा है कि घरेलू तनाव और रिश्तों में दरार ने दीप्ति के मानसिक हालात को गंभीर रूप से प्रभावित किया।
छोटे कारोबार से अरबों के व्यवसाय
Delhi News: कमला पसंद समूह की शुरुआत कानपुर से हुई थी। कमला कांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने लगभग 40–45 वर्ष पहले गुमटी में पान मसाला बेचना शुरू किया था। धीरे-धीरे यह कारोबार विशाल आकार लेता गया और आज कमला पसंद पान मसाला और राजश्री कई अन्य गुटखा/माउथ फ्रेशनर ब्रांड पूरे उत्तर भारत से लेकर मुंबई, कोलकाता तक बड़े नेटवर्क में बिकते हैं।
अर्बों का कारोबार और विशाल बाजार
Delhi News: बाजार विश्लेषण के अनुसार देश में पान मसाला सेक्टर का कुल मार्केट साइज ₹46,800 करोड़ रुपए है। 2033 तक अनुमानित आकार ₹64,000 करोड़ से अधिक था अब कमला पसंद का अनुमानित मार्केट वैल्यूएशन ₹3,000 करोड़ से अधिक है।
फिलहाल जांच जारी
दीप्ति की मौत के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। हालात अभी संवेदनशील हैं और परिवार किसी भी टिप्पणी से बच रहा है।







