ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मृतक की पहचान दनुआ उर्फ लालबती, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह मटका बनाने का काम करता था और इलाके में रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था।

Delhi news: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह घटना रात करीब 10 बजे की है। आरोपी ने कॉन्स्टेबल नीरज और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप पर चाकू से हमला किया।हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए बदमाश का डटकर मुकाबला किया और उसे मौके पर ही दबोच लिया।

बदमाश के पास से चाकू और देसी कट्टा बरामद

पुलिस द्वारा की गई तलाशी में आरोपी के पास से एक चाकू और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान रवि उर्फ पानछी के रूप में हुई है, जो इलाके का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Delhi news: नशे में हुए झगड़े में रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या

वहीं दूसरी ओर, पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार रात करीब 9 बजे नशे की हालत में हुए झगड़े के दौरान 36 वर्षीय रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, स्कूल की चारदीवारी के बाहर एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि पीड़ित बेहोश था और उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Delhi news: मृतक की पहचान दनुआ उर्फ लालबती, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह मटका बनाने का काम करता था और इलाके में रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेगबहादुर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, 13 मजदूरों को कुचला, दो महिलाओं की मौत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल