Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाया है। प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सेहत पर पड़ रहे गंभीर असर को देखते हुए सरकार ने ईंधन वितरण से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है।
18 दिसंबर से PUC के बिना ईंधन पर रोक
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर से वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी नहीं दी जाएगी। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार का मानना है कि इस कदम से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर लगाम लगेगी।
Delhi Pollution: प्रदूषण खत्म करना तुरंत संभव नहीं: मंत्री
पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि केवल नौ–दस महीनों में प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या को पूरी तरह खत्म करना किसी भी सरकार के लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वर्षों से इस समस्या से जूझ रही है और इसका समाधान धीरे-धीरे ही संभव है। हालांकि सरकार रोजाना एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुधारने के लिए काम कर रही है।
पिछली सरकारों पर साधा निशाना
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति आम आदमी पार्टी और उससे पहले की कांग्रेस सरकारों की नीतियों का परिणाम है। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने हर महीने औसतन पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है और हालात सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
Delhi Pollution: राजनीति नहीं, समाधान जरूरी
मंत्री ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदूषण पर राजनीति करने के बजाय समाधान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार एक डॉक्टर की तरह इस “बीमारी” का रोज इलाज कर रही है और जनता से भरोसा बनाए रखने की अपील की।
ये भी पढ़ें… बिहार में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर







