Dengue Cases in Bangladesh 2025: बांग्लादेश, साल 2025 की बात करें तो डेंगू के कारण कुल 336 लोगों की मारने की खबर आ चुकी है। वही रविवार तक बीते 24 घंटों में बांग्लादेश में डेंगू की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है। यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में इस दौरान करीब 1,139 नए डेंगू के मरीजों को भर्ती करवाया गया और इसी के साथ इस साल कुल 84,997 डेंगू के मामले हो गए है।

डेंगू पीड़ितों में महिलाओं और पुरुषों का प्रतिशत चौंकाने वाला
Dengue Cases in Bangladesh 2025: आपको बता दें, डीजीएचएस ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि, डेंगू के 37.6 प्रतीक्षा महिलाएं और 62.4 प्रतिशत पुरुष पीड़ित रहे। वही अगर मरने वालों की बात करें तो 47.3 प्रतीक्षा महिलाएं और 52.7 प्रतिशत पुरुषों की संख्या रही।
DGHS का दावा—“मौतें कम, पर Dengue Cases तेज़ी से बढ़ रहे

Dengue Cases in Bangladesh 2025: हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय में ‘टाइफाइड टीकाकरण अभियान-2025’ पर एक कार्यक्रम में (डीजीएचएस) के महानिदेशक अबू जाफर ने कहा, “इस वर्ष, डेंगू संक्रमण की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है, लेकिन संक्रमण के अनुपात में मृत्यु दर कम है। हमारे आंकड़े बताते हैं कि अस्पतालों में डेंगू से होने वाली 50 प्रतिशत से ज्यादा मौतें भर्ती होने के पहले ही दिन हो रही हैं। इससे पता चलता है कि मरीज भी देखभाल की तलाश में हैं। हम अस्पतालों में उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”
Read More: Saudi Arabia: मदीना के पास सड़क हादसा, उमराह के लिए गए 42 भारतीयों की मौत







