ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Dupty Cm: उपमुख्यमंत्री बोले 2027 तो दूर, 2047 तक पूरा नहीं होगा अखिलेश का सपना

Dupty Cm: उपमुख्यमंत्री बोले 2027 तो दूर, 2047 तक पूरा नहीं होगा अखिलेश का सपना

Deputy cm: उपमुख्यमंत्री बोले 2027 तो दूर, 2047 तक पूरा नहीं होगा अखिलेश का सपना

Dupty Cm: यूपी की राजनीति में विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मची हलचल के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘वोट नहीं तो आरक्षण नहीं’ बयान के बाद राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में अखिलेश पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि अखिलेश यादव बौखलाहट में गलत बयान दे रहे हैं।सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह खुद को 2027 में सत्ता के करीब देखने का सपना देख रहे हैं, लेकिन यह सपना 2047 तक भी पूरा नहीं होने वाला।”

SIR प्रक्रिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है: मौर्य

डिप्टी सीएम मौर्य ने SIR पर जारी विवाद को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इसे आरक्षण से जोड़कर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है।उन्होंने कहा एसआईआर निर्वाचन आयोग की एक नियमित प्रक्रिया है, जिससे सिर्फ मतदाता सूची सुधारी जाती है। इसका आरक्षण खत्म करने से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं और इसी के तहत दोनों डिप्टी सीएम को प्रदेश के 25-25 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि काम सरकार का है और वह पूरी पारदर्शिता से अपना दायित्व निभा रही है।

Dupty Cm: ममता बनर्जी के बयान पर भी पलटवार बीएलओ बहकावे में न आएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर दावा किया था कि बीएलओ दबाव में आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिए यह प्रक्रिया रोक देनी चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा न तो बीएलओ और न ही जनता को अखिलेश-राहुल या ममता बनर्जी के बहकावे में आने की जरूरत है। यह प्रक्रिया वर्षों से चल रही है और इसमें किसी तरह की राजनीति करना गलत है। उन्होंने कठोर शब्दों में कहा“बीएलओ को मैं साफ संदेश देना चाहता हूं कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है।” फर्जी वोटरों को हटाना जरूरी: लोकतंत्र की सफाई अभियान केशव मौर्य ने कहा कि SIR एक जरूरी प्रक्रिया है जिसमें मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैंदूसरे स्थान पर जा चुके लोगों को सूची से बाहर किया जाता है18 वर्ष पूरे कर चुके नए युवाओं के नाम जोड़े जाते हैं उन्होंने कहा कि कई जगहों पर घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में मिल रहे हैं, जिन्हें हटाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद ज़रूरी है। फर्जी और घुसपैठिए वोटरों को सूची से बाहर करना ही होगा। यह किसी पार्टी का नहीं, लोकतांत्रिक शुचिता का मुद्दा है।

प्रयागराज में समीक्षा बैठकें बूथ प्रबंधन पर फोकस

प्रयागराज दौरे में डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में बूथ संख्या-244 के पन्ना प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान “अपना बूथ, सबसे मजबूत” अभियान को और प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद वे ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं SIR फॉर्म की पावती प्राप्त की। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने जनता से अपील करते हुए कहा आप लोकतंत्र और राष्ट्र की मजबूती में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और SIR फॉर्म अवश्य भरें।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को सुधरवाना सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि हर नागरिक का लोकतांत्रिक कर्तव्य है।

written by: Nishi sharma  

ये भी पढ़े…बेटे सहित 4 बच्चों की कातिल निकली मां, पुलिस ने तांत्रिक एंगल किया खारिज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल