PADYATRA OF DHIRENDRA SHASTRI: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा शुक्रवार को आठवें दिन मथुरा में आगे बढ़ती रही। यात्रा में भीड़ लगातार बढ़ रही है और इसके साथ राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों की मौजूदगी भी ध्यान खींच रही है। स्थापित नेता राजा भैया दूसरी बार शास्त्री के साथ पैदल चलते दिखे। दोनों ने जयकारे लगाए और समर्थकों के बीच सड़क किनारे बैठकर भोजन भी किया। यात्रा में शामिल लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि लगभग दो किलोमीटर तक सड़क यात्रियों से पूरी तरह भर गई। आज की यात्रा का लक्ष्य करीब 16 किलोमीटर तय करना है। इस बीच, महाकुंभ में चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया भी मथुरा में पदयात्रा का हिस्सा बनीं।
बागेश्वर बाबा के बयान से मची हलचल
PADYATRA OF DHIRENDRA SHASTRI: पदयात्रा के दौरान शास्त्री ने एक ऐसा बयान दिया जिसने सोशल और राजनीतिक हलकों में नई बहस खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त लोग भी आतंकी गतिविधियों में शामिल पाए जा रहे हैं और यह कि उनकी शिक्षा उन्हें इस रास्ते की ओर धकेलती है। हालाँकि शास्त्री ने किसी वर्ग या समुदाय का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा किस ओर है, यह भीड़ ने समझ लिया। समाजशास्त्रियों के अनुसार, धर्म, हिंसा और शिक्षा को एक साथ जोड़ने वाली टिप्पणियाँ सामाजिक ध्रुवीकरण को और गहरा करती हैं और ऐसे बयान जमीनी स्तर पर विभाजन बढ़ा सकते हैं।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद पदयात्रा की बड़ी सुरक्षा
PADYATRA OF DHIRENDRA SHASTRI: कुछ दिन पहले दिल्ली में कार ब्लास्ट की घटना के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है। मथुरा प्रशासन ने पदयात्रा के इस चरण के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम लागू किए हैं। ASP अनुज चौधरी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। ड्रोन से मॉनिटरिंग, रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल और खुफिया एजेंसियों की सक्रियता ने यात्रा को हाई अलर्ट पर रखा है। हजारों लोगों की भीड़ के कारण सुरक्षा बलों के लिए यह चरण चुनौती बना हुआ है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि यात्रा पूरी तरह नियंत्रण में है।
उत्तरप्रदेश में सुरक्षा के अधिक इंतजाम
PADYATRA OF DHIRENDRA SHASTRI: दिल्ली और हरियाणा से मथुरा में प्रवेश के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने यह टिप्पणी की कि यूपी में सुरक्षा अधिक मजबूत है और अन्य राज्यों में असुरक्षा का खतरा बना रहता है। जिससे उनका सीधा निशाना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर जाता दिखाई दे रहा है।
16 नवंबर को समापन, 55 किलोमीटर सफर किया तय
PADYATRA OF DHIRENDRA SHASTRI: मथुरा में पदयात्रा कुल 55 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है, जिसका समापन 16 नवंबर को होगा। दिल्ली ब्लास्ट के बाद यात्रा की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इस दौरान देखने को मिल रहा है की लाखों की संख्या में हिन्दू इस यात्रा में शामिल हो रहे है। कल धीरेन्द्र शास्त्री की तबियत ख़राब होना भी खूब मीडिया की सुर्ख़ियों में बना रहा।
यह भी पढे़ : राघोपुर में तेजस्वी पीछे ,महुआ से लालू के बडे़ लाल भी पीछे







