DhirendraShastri’sstatemen: हरियाणा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ 6 दिन के बाद आज यानी 13 नवंबर को अपनी यात्रा पूरी कर यूपी के मथुरा में पहुंच गई । गुरुवार को यात्रा होडल अनाज मंडी से शुरू हुई। यहां धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें सड़क पर लेटाया गया और डॉक्टरों की विशेष टीम ने उनका इलाज किया।
इस दौरान शास्त्री ने कहा –
शास्त्री बोले- मुसलमान अपने बच्चों को डॉ. कलाम बनाएं, न कि डॉ. मुल्ला, जो आतंकवाद में पकड़े गए। दिल्ली में किया गया हमला आतंकवादी था। उन्होंने हमारी यात्रा को भी टारगेट करने की कोशिश की थी। वे हिंदुओं को डराना चाहते थे, ताकि हिंदू यात्रा से अलग हो जाएं।
मदरसे में न बनाये डॉ मुल्ला
DhirendraShastri’sstatemen: होडल में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट आतंकवादी हमला था। उन्होंने हमारी पदयात्रा को भी टारगेट कर हिंदुओं को डराने की कोशिश की हैं। हम बता देते हैं कि मौलवी मदरसे में बच्चों को डॉ. कलाम बनाएं, डॉ. मुल्ला नहीं। नहीं तो पूरी कौम को दिक्कत होगी।
दोपहर बाद यात्रा बॉर्डर को क्रॉस कर यूपी में एंटर कर गई। इससे पहले यूपी बॉर्डर पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा 6 दिनों में हरियाणा में रही। आज भी राज्य में करीब 8 किलोमीटर का सफर तय किया।

शहीदों के नाम रही यात्रा
DhirendraShastri’sstatemen: धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू एकता पदयात्रा शहीदों की नाम की जा रही इसी कड़ी में आज की पदयात्रा कारगिल युद्ध में शहीद हुए फौजी हेमराज के नाम पर रखी गई। उन्होंने शहीदों के प्रति गहरी आस्था और सद्भावना दिखाते हुए कहा शहीदों को केवल मंचो तक सीमित नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मथुरा का कलंक मिटाने के लिए 16 नवंबर को महा हिन्दू सम्मेलन 4 धाम वृंदावन में होगा। सनातन धर्म के लिए यदि मेरी जान भी चले जाये तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
बड़ी संख्या में जुटेंगे हिन्दू
DhirendraShastri’sstatemen: धीरेंद्र शास्त्री की दूसरी पदयात्रा में अनेक हिन्दू जुटेंगे इसका जिक्र भी उन्होंने किया साथ ही उन्होंने कहा – दूसरों को काफिर कहने वालों के अंदर मजहबी सोच है। मौलवियों को हमारा संदेश है कि बच्चों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाओ। मदरसे की तालीम आतंकवादी वाली है। उन्हें कट्टरपंथी वाली सोच का नहीं होना चाहिए। नहीं तो आपकी कौम को देश में रहने में खतरा होगा।
शास्त्री ने कहा : हिंदू एक नहीं हुआ तो हर गली-मोहल्ले में बम फूटेंगे।16 नवंबर को 3.0 यात्रा की घोषणा करेंगे। मेरी तबीयत से ज्यादा हिंदुओं की तबीयत खराब है। जान चली जाए, लेकिन यात्रा बंद नहीं होगी। हमारी जान, मन, हेल्थ सब हिंदुत्व के लिए कुर्बान है।
WRIITEN BY: ADITYA SHARMA
यह भी पढ़े: YOGI: उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षकों की भर्ती अब आयोग करेगा







