ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » क्या ‘धुरंधर’ में सच छिपाया गया? चौधरी असलम की पत्नी की चेतावनी से मचा बवाल!

क्या ‘धुरंधर’ में सच छिपाया गया? चौधरी असलम की पत्नी की चेतावनी से मचा बवाल!

आदित्य धर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ असल घटनाओं से प्रेरित है, जो पाकिस्तान में फैले आतंक और कराची के कुख्यात ल्यारी गैंग्स के खिलाफ भारत की जंग को सेमी-फिक्शनल अंदाज़ में पेश करती है। पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान नोरीन ने बताया कि उनके पति 90 के दशक में ‘खलनायक’ देखने के बाद से ही संजय दत्त के बड़े फैन थे और हमेशा चाहते थे कि अगर उन पर फिल्म बने तो उन्हें संजय दत्त ही निभाएं।
DHURANDHAR FILM

Dhurandhar film news: आदित्य धर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ असल घटनाओं से प्रेरित है, जो पाकिस्तान में फैले आतंक और कराची के कुख्यात ल्यारी गैंग्स के खिलाफ भारत की जंग को सेमी-फिक्शनल अंदाज़ में पेश करती है। फिल्म में कई किरदार रियल लाइफ पर आधारित हैं, इन्हीं में शामिल है कराची के मशहूर और बेखौफ़ SP चौधरी असलम खान का किरदार, जिसे संजय दत्त ने निभाया है। अब असलम खान की पत्नी नोरीन ने उनके किरदार की प्रस्तुति पर आपत्ति जताई है और कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है।

नोरीन की नाराज़गी, “ये हमारे धर्म और मेरी सास का अपमान है”

पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान नोरीन ने बताया कि उनके पति 90 के दशक में ‘खलनायक’ देखने के बाद से ही संजय दत्त के बड़े फैन थे और हमेशा चाहते थे कि अगर उन पर फिल्म बने तो उन्हें संजय दत्त ही निभाएं। लेकिन फिल्म के ट्रेलर का एक डायलॉग उन्हें खटक गया, जहां किसी किरदार द्वारा असलम को “शैतान और जिन्न का बच्चा” कहा जाता है। नोरीन ने इसे अपमानजनक बताते हुए कहा, “हम मुसलमान हैं। ऐसे शब्द न सिर्फ असलम बल्कि उनकी मां के लिए भी बे-इज़्ज़ती हैं। अगर फिल्म में मेरे पति को गलत तरह से दिखाया गया या कोई प्रोपेगैंडा हुआ तो मैं हर कानूनी कदम उठाऊंगी। अजीब है कि भारतीय फिल्ममेकरों को पाकिस्तान को बदनाम करने के अलावा कोई और विषय नहीं मिलता।”

Dhurandhar film news: कौन थे चौधरी असलम?

जन्म: 1963, करियर की शुरुआत: 80s में सिंध पुलिस में ASI, पहचान: कराची के कुख्यात ल्यारी गैंग्स के खिलाफ ल्यारी टास्क फ़ोर्स का नेतृत्व, उपलब्धि: कई बड़े गैंगस्टर्स का सफाया। 2011: तालिबान के हमले में बचे, 2014: TTP द्वारा हत्या, संजय दत्त ने ‘धुरंधर’ में उनका रोल निभाया है, जो ऑपरेशन ल्यारी और पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क पर आधारित है।

‘धुरंधर’ की दमदार कास्ट और कमाई

Dhurandhar film news: फिल्म में रणवीर सिंह एक इंडियन अंडरकवर एजेंट के किरदार में हैं। साथ में हैं, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के साथ इंडिया में अपने पहले वीकेंड में 99 करोड़ नेट कमा चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के बादशाह बने गौरव खन्ना! जबरदस्त सफर के साथ जीती ट्रॉफी और 50 लाख की प्राइज मनी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल