ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Dhuri gangster news: धुरी पर प्रशासन का बड़ा प्रहार, 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ढोल बजाकर हुई कार्रवाई की घोषणा

Dhuri gangster news: धुरी पर प्रशासन का बड़ा प्रहार, 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ढोल बजाकर हुई कार्रवाई की घोषणा

SHAMLI

Dhuri gangster news: शामली में गुरुवार को प्रशासन और पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करीब 6 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर ली। यह कदम शासन के उस अभियान का हिस्सा है जिसमें अपराधियों की अवैध संपत्ति पर शिकंजा कसकर उनके नेटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Dhuri gangster news: संयुक्त टीम ने आठ दुकानों पर की सीलिंग कार्रवाई

सुबह करीब 11 बजे जिलाधिकारी अरविंद चौहान के आदेश और एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम सबसे पहले वाणिज्य भवन स्थित इनाम धुरी की आठ दुकानों पर पहुंची। वहां दुकानों को सील किया गया और कुर्की की सूचना देने वाले बड़े लोहे के बोर्ड लगाए गए। पूरे क्षेत्र में ढोल बजवाकर अनाउंसमेंट कराते हुए कुर्की का एलान किया गया ताकि जनता को जानकारी दी जा सके।

Dhuri gangster news: आर्यपुरी और गुलशन नगर में मकान व प्लॉट भी कुर्क

कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। इसके बाद राजस्व और पुलिस टीम आर्यपुरी पहुंची जहां धुरी का 158.91 वर्गमीटर में बना एक मकान चिन्हित किया गया था। मकान को भी सरकारी अभिरक्षा में लेकर नोटिस बोर्ड लगाया गया।

इसके पश्चात गुलशन नगर क्षेत्र में स्थित 240.28 वर्गमीटर के प्लॉट पर भी कुर्की की कार्यवाही की गई। प्रशासन ने इनाम की पत्नी विनी चौधरी के एचडीएफसी बैंक खाते में जमा ₹9,15,731 रुपये भी जब्त कर लिए।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कई घंटों तक चली कार्रवाई

अधिकारियों में एसडीएम निधि भारद्वाज, सीओ हेमंत कुमार, तहसीलदार अर्जुन सिंह, कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री, और कांधला प्रभारी सुनील कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

पूरी कार्रवाई कई घंटों तक चलती रहीं, और मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।

41 संगीन मुकदमों में घिरा कुख्यात, फिलहाल जेल में बंद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इनाम उर्फ धुरी नाम का यह अपराधी मुकीम गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ 41 संगीन मुकदमें दर्ज हैं जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। फिलहाल वह जेल में बंद है।

 

यह भी पढ़ें: Liquor Ban Bihar: भागलपुर में नए साल पर सख्त निगरानी, शराब तस्करी रोकने प्रशासन अलर्ट

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल