Donald trump: ग्रीनलैंड से जुड़े अमेरिकी बयानों और व्यापार नीतियों के बीच यूरोपीय संसद ने अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है।
Donald trump: फैसला क्यों लिया गया
यूरोपीय सांसदों का कहना है कि जब तक अमेरिका अपने सहयोगी देशों पर दबाव बनाने की नीति से पूरी तरह पीछे नहीं हटता, तब तक किसी भी व्यापार समझौते पर आगे बढ़ना ठीक नहीं होगा। यह समझौता यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार में आने वाली रुकावटों को कम करने के लिए प्रस्तावित था।
आगे क्या असर पड़ेगा
Donald trump: विशेषज्ञों के अनुसार, इस फैसले से अमेरिका-यूरोप व्यापार बातचीत धीमी हो सकती है और वैश्विक बाजार में थोड़ी अनिश्चितता बढ़ सकती है। हालांकि यूरोपीय संसद ने यह भी संकेत दिया है कि हालात सामान्य होने पर बातचीत फिर से शुरू की जा सकती है।
written by: Anurag vishwakarma
यह भी पढ़ें: गमछा-कुदाल के साथ राहुल गांधी का संदेश: बोले- VB-GRAM-G जुमला है, गरीबों के हक पर सीधा हमला







