JDU Announced Candidates List: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख नज़दीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। इसी क्रम में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है।
57 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी
JDU Announced Candidates List: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू ने पहली सूची में कुल 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने इस सूची में कई पुराने और प्रभावशाली चेहरों पर भरोसा जताया है।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की पहली लिस्ट। #Bihar #JDU #JanataDalUnited #BiharElections pic.twitter.com/9vc2RL9QQI
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 15, 2025
मोकामा से अनंत सिंह को फिर से मौका
JDU Announced Candidates List: सबसे चर्चित सीट मोकामा से जेडीयू ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को टिकट देकर एक बार फिर उन्हें मैदान में उतारा है। यह सीट लंबे समय से अनंत सिंह के प्रभाव वाली मानी जाती है, इसलिए इस फैसले को पार्टी का रणनीतिक कदम माना जा रहा है।वही पूर्व मंत्री श्याम रजक को पार्टी ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। रजक लंबे समय से नीतीश कुमार के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते हैं और पिछली बार वे इस सीट से मामूली अंतर से हार गए थे।
चिराग पासवान की सीटों पर भी जेडीयू का दांव
JDU Announced Candidates List: जेडीयू ने उन चार सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं जो एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान के खाते में गई थीं। इससे एनडीए गठबंधन के भीतर तनाव की स्थिति बन सकती है। राजनीतिक हलकों में इस कदम को जेडीयू का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।
पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू
JDU Announced Candidates List: बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। नामांकन की अंतिम तिथि अब केवल तीन दिन दूर है, इसलिए बाकी दलों से भी उम्मीदवारों की सूचियाँ जल्द आने की संभावना है।
ये भी पढ़े…Rajasthan Bus Accient: जैसलमेर में भीषण बस हादसा, 20 की मौत दर्जनों से ज़्यादा घायल