Ed news: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में एक साथ छापेमारी की है। इस कार्रवाई में ईडी की टीम ने कुल 16 ठिकानों पर तलाशी ली, जहां से करोड़ों रुपये की संपत्ति, नकदी और लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। ईडी ने मध्य प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद और बैतूल जिलों में छापेमारी की, जबकि महाराष्ट्र के नागपुर और भंडारा जिलों में भी रेत माफियाओं के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान 38.43 लाख रुपये की बिना हिसाब की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति से जुड़े कागजात और अवैध रेत खनन के सबूतों वाले डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं।
नागपुर के अवैध रेत खनन से जुड़ा मामला
ईडी की जांच में सामने आया है कि अवैध रेत खनन से भारी मुनाफा कमाया गया और इस रकम को संपत्तियां खरीदने में लगाया गया। ईडी के मुताबिक यह पूरा मामला नागपुर और भंडारा जिलों के आसपास मौजूद रेत घाटों से अवैध खनन से जुड़ा है। एजेंसी लंबे समय से इस नेटवर्क की जांच कर रही थी।
Ed news: 1.34 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस फ्रीज
छापेमारी के दौरान ईडी ने 1.34 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा आठ गाड़ियां जब्त की गई हैं, जिनमें एक BMW कार, दो फॉर्च्यूनर, एक थार, दो जेसीबी मशीनें और दो पोकलेन मशीनें शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
Ed news: यह मामला कई साल पुराना बताया जा रहा है। आरोप है कि कागजों में मध्य प्रदेश के रेत घाटों से खनन दिखाया गया, जबकि हकीकत में महाराष्ट्र के घाटों से अवैध रेत निकाली जा रही थी। इस मामले में वर्ष 2021-22 के दौरान केस दर्ज किया गया था, जिस पर अब ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में शिवसेना (UBT) के एक नेता का नाम भी सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: विवेक विहार में फिल्मी स्टाइल में कार चोरी गैंग गिरफ्तार, पुलिस पर चढ़ाई की कोशिश







