Election 2026: इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव 2026 होने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक दल कमर कस रहे हैं. इसी सिलसिले में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) भी जोरशोर से तैयारियों में जुट गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण भारत के अहम राज्य तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे, जहां वह भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। चेंगलपट्टू जिले के मदुरंतकम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। इसे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की पहली बड़ी शक्ति-प्रदर्शन रैली माना जा रहा है।
भाजपा ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनका स्वागत किया। पार्टी ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के लिए प्रचार करने तमिलनाडु आ रहे हैं और यह राज्य में बदलाव की शुरुआत होगी।
Election 2026: पीयूष गोयल का डीएमके सरकार पर हमला
केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने कहा कि यह रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए के चुनावी अभियान का पहला कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की डीएमके सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और एनडीए का लक्ष्य तमिलनाडु में सुशासन, विकास और अवसरों का नया दौर शुरू करना है।
एनडीए की एकता का होगा प्रदर्शन
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन ने कहा कि मदुरंतकम की रैली एनडीए की एकजुटता का बड़ा संदेश देगी। उन्होंने दावा किया कि इस जनसभा में पूरे राज्य से भारी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और स्वयंसेवक पहुंचेंगे।
Election 2026: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक संकेत
चेन्नई–तिंडीवनम हाईवे पर आयोजित यह रैली विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की रणनीति को साफ तौर पर दर्शाती है। इस जनसभा में एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है, जिससे गठबंधन की ताकत का प्रदर्शन होगा।
तमिलनाडु में एनडीए के प्रमुख घटक दल
तमिलनाडु में एनडीए में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), तमिल मनीला कांग्रेस और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) शामिल हैं। एनडीए नेताओं का मानना है कि इस बार गठबंधन राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने में सफल होगा।
ये भी पढ़े… “पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 15 बकायेदारों पर शिकंजा, 88 लाख के गनर शुल्क की वसूली शुरू”







