Esther Anil: मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ (2013) में मोहनलाल की ऑन-स्क्रीन बेटी बने किरदार से पहचान पाने वाली एक्ट्रेस एस्थर अनिल ने हाल ही में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स (LSE) से इंटरनेशनल डेवलपमेंट में ग्रेजुएशन पूरा किया है। इस उपलब्धि के पीछे उनका और उनके परिवार का संघर्ष भी कम प्रेरक नहीं है। एस्थर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा और ग्रेजुएशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जब फीस का डर था तो माता-पिता ने दिया हौसला
एस्थर ने अपने नोट में लिखा कि कुछ साल पहले उनके पिता ने किसी ऐसे व्यक्ति का जिक्र किया था, जिसने LSE में पढ़ाई की थी और उन्होंने एस्थर को भी अप्लाई करने के लिए कहा। उस समय एस्थर को लगा कि उनके पिता “बहुत अवास्तविक सपने देखने वाले हैं।” उन्होंने बताया, “आज मैं उनके सपने को सच करते हुए LSE के सामने खड़ी हूं।” एस्थर ने याद किया कि जब उन्हें एडमिशन मिला, तो उन्होंने शुरुआत में अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि उन्हें डर था कि वे उनकी फीस नहीं दे पाएंगे। उनके दोनों भाई पहले से ही स्टूडेंट लोन पर थे।
Esther Anil: माता-पिता के सपने को बनाया हकीकत
एस्थर ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनके माता-पिता ने उनके पास पैसे की कमी के बावजूद उन्हें LSE जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे सपने देखना सिखाया और मैं उनके लिए हमेशा आभारी रहूंगी।” एस्थर ने यह भी बताया कि LSE में पढ़ाई शुरू होने के बाद उन्हें खुद को “बेवकूफ” महसूस होने से रोकना मुश्किल था। उन्होंने कहा, “मैं दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में इसलिए गई ताकि खुद को सबसे ज्यादा बेवकूफ महसूस कर सकूं।”
Esther Anil: खुद को समझाया और हासिल की डिस्टिंक्शन
एस्थर ने महिलाओं और शक्ति पर थीसिस लिखी, जिसे LSE ने डिस्टिंक्शन के साथ सम्मानित किया। उन्होंने लिखा, “शायद मैं उतनी बेवकूफ नहीं थी जितना मैं सोचती थी। शायद मुझमें कुछ खास है। और शायद मैं भी किसी दिन ताकतवर महिलाओं में शामिल हो जाऊंगी।”
फिल्मों में करियर
Esther Anil: एस्थर ने 9 साल की उम्र में ‘नल्लावन’ (2010) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘दृश्यम’ में अनुमोल जॉर्ज के किरदार से। वह मोहनलाल के किरदार जॉर्ज कुट्टी की बेटी बनीं। उन्होंने इस रोल को तेलुगु और तमिल रीमेक में भी निभाया। एस्थर ने 2020 में तेलुगु फिल्म ‘जोहार’ में लीड रोल डेब्यू किया। वह जल्द ही ‘दृश्यम 3’ में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: ओमान ने पीएम मोदी को दिया ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’, विदेश यात्रा में रचा कूटनीतिक उपलब्धियों का नया रिकॉर्ड







