Face Care Tips: आजकल चेहरे को साफ और सुंदर बनाने के लिए बाजार में कई तरह के फेस वॉश और क्रीम उपलब्ध हैं। ये भले ही प्राकृतिक होने का दावा करते हों, लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए चेहरे की देखभाल के लिए घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय अधिक सुरक्षित और लाभकारी होते हैं।

क्यों है घरेलू आयुर्वेदिक उपाय बेहतर
अगर चेहरे पर मृत त्वचा जमा हो गई है और चेहरा मुरझाया हुआ लगने लगा है, तो दही, ओट्स और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। कुछ देर सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें। इससे मृत त्वचा निकल जाती है और चेहरे की रंगत निखरने लगती है। हल्की मालिश से खून का संचार भी बेहतर होता है।
Face Care Tips: सर्दियों में रूखी त्वचा से बचाव के उपाय
सर्दियों में चेहरा अक्सर रूखा और बेजान हो जाता है। केवल मॉइस्चराइजर लगाने से ज्यादा फायदा नहीं होता। ऐसे में शहद, दूध और बेसन का मिश्रण चेहरे पर लगाएं। सूखने पर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। इससे चेहरे के रोमछिद्र साफ रहते हैं और त्वचा में नमी बनी रहती है।

ऑइली स्किन के लिए असरदार घरेलू उपाय
जिन लोगों की त्वचा तेलीय होती है, उन्हें बार-बार चेहरा धोने की जरूरत पड़ती है। उनके लिए मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और शहद का मिश्रण बहुत फायदेमंद है। यह चेहरे का अतिरिक्त तेल सोख लेता है और त्वचा को साफ व ताजा बनाए रखता है।
Face Care Tips: टैनिंग और दाग-धब्बे हटाने के तरीके
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या टैनिंग हो गई है, तो हल्दी, बेसन और दूध का पतला घोल बनाकर रुई की मदद से दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं। इससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं और मुंहासे आने से भी बचाव होता है।
Written By- Palak kumari







