Faridabad News: फरीदाबाद के धौज क्षेत्र में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब खबर इंडिया के रिपोर्टर रोहित अतरी स्थानीय लोगों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े मुद्दों पर प्रतिक्रिया लेने पहुंचे। मौके पर मौजूद कुछ व्यक्तियों ने सवालों को लेकर आपत्ति जताई और बातचीत धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट और कैमरा तोड़ने तक की घटना सामने आई।
कैसे भड़का विवाद?
रिपोर्टर रोहित अतरी इलाके में यूनिवर्सिटी से जुड़े ताज़ा मुद्दों, विवादों और छात्रों की शिकायतों पर लोगों के विचार जानने की कोशिश कर रहे थे। शुरुआत में कुछ लोग बातचीत के लिए आगे आए, लेकिन जैसे ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्थानीय हालात को लेकर सवाल पूछे गए, कुछ व्यक्तियों ने इसे “उकसाने वाला” बताते हुए नाराज़गी जताई। इसी दौरान कुछ लोगों ने कैमरा रिकॉर्डिंग रोकने की कोशिश की और बहस बढ़ने लगी। थोड़ी ही देर में विवाद हाथापाई में बदल गया और रिपोर्टर को धक्का देकर नीचे गिराने तथा कैमरा तोड़ने की घटना हुई।
Faridabad News: गोली मार दूँगा
झड़प के दौरान मौजूद एक युवक ने रिपोर्टर पर चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते है। युवक की यह प्रतिक्रिया वहां मौजूद अन्य लोगों में भी डर और तनाव बढ़ाती दिखाई दी। युवक बार-बार उग्र भाषा में बोलता रहा और रिकॉर्डिंग हटाने का दबाव बनाता रहा।
यहां देखें वीडियो… अल-फलाह यूनिवर्सिटी के सवाल पर भड़के धौज में मुसलमान कैमरा तोड़ रिपोर्ट के साथ मारपीट Khabar India







