Faridabad News: खाने के टोकन को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद बुधवार रात खौफनाक हिंसा में तब्दील हो गया। दक्षिण क्षेत्र स्थित एक फूड कॉर्नर के बाहर ग्राहकों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच ऐसा बवाल मचा कि सड़क युद्ध का मैदान बन गई। गुस्से में एक युवक पर खौलता हुआ सांभर फेंक दिया गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
Faridabad News: बिना टोकन खाना, फिर उठे सवाल
रात करीब साढ़े नौ बजे एक कार से चार युवक एक युवती के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे। बिना टोकन लिए ऑर्डर दिया गया और खाना परोस भी दिया गया। लगभग एक घंटे बाद होटल मालिक मौके पर पहुंचा और टोकन न होने पर सवाल-जवाब शुरू हुए।
Faridabad News: बहस से हाथापाई, फिर फेंका खौलता सांभर
कहासुनी के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट स्टाफ और ग्राहक आमने-सामने आ गए। आरोप है कि इसी दौरान रसोई से खौलता सांभर उठाकर एक युवक पर फेंक दिया गया, जिससे वह दर्द से चीख पड़ा। इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया।
बेलन-करछुल और डंडों से हमला
खौलता सांभर फेंके जाने के बाद हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए। रेस्टोरेंट कर्मचारी करछुल, बेलन और डंडे लेकर टूट पड़े, जबकि ग्राहकों ने भी पास पड़े बर्तनों से जवाबी हमला किया। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साई भीड़ पुलिस के सामने भी नहीं रुकी। हालात काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे बाद रात 12 बजे स्थिति सामान्य हो सकी।
Faridabad News: वीडियो वायरल, दो घायल
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें मारपीट और हंगामा साफ नजर आ रहा है। इस हिंसा में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया गया।हिरासत और जांच जारी पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: मासूम की आँखों के सामने उठा पिता का साया 5 साल के बच्चे ने खोला माँ का डरावना सच







