ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » France news: फ्रांस के न्यूक्लियर बेस के ऊपर मंडराए रहस्यमयी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में खलबली!

France news: फ्रांस के न्यूक्लियर बेस के ऊपर मंडराए रहस्यमयी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में खलबली!

FRANCE

France news: फ्रांस के न्यूक्लियर सबमरीन बेस के ऊपर शुक्रवार रात अचानक कई संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए, जिसके बाद पूरे सैन्य ठिकाने पर हड़कंप मच गया। गश्त पर तैनात फ्रांसीसी सैनिकों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन ड्रोनों की उड़ान रोक दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना पश्चिमी फ्रांस के ब्रिटनी इलाके में स्थित ईल लोंग (Île Longue) अड्डे पर हुई, जो फ्रांस की चार परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों Le Triomphant, Le Téméraire, Le Vigilant और Le Terrible का प्रमुख बेस है।

France news: रात में एक साथ कई ड्रोन मंडराते दिखे

फ्रांसीसी मीडिया का कहना है कि गुरुवार देर रात अड्डे के ऊपर एक साथ कई ड्रोन उड़ते दिखे। उनकी संख्या और मॉडल के बारे में सेना ने जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह साफ है कि वे सीधे प्रतिबंधित एयरस्पेस में घुस आए थे, जहां किसी भी तरह की उड़ान पूरी तरह बैन है। फ्रांस की रक्षा मंत्री काथरीन वॉत्रिन ने बताया कि सैनिकों ने इन ड्रोन उड़ानों को रोकने के लिए तुरन्त कार्रवाई की, हालांकि यह नहीं बताया गया कि इसमें गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग या कोई अन्य तकनीक का इस्तेमाल किया गया।

कौन जिम्मेदार? जांच जारी

अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन ड्रोन को किसने उड़ाया। पिछले कुछ महीनों में कई यूरोपीय देशों ने भी अपने आसमान में रहस्यमयी ड्रोनों की शिकायत की है। कुछ मामलों में तो हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा, क्योंकि ड्रोन रनवे के आसपास उड़ते दिखे। एस्टोनिया, पोलैंड और अन्य देशों ने ऐसे कई मामलों में रूस पर शक जताया है, हालांकि कोई ठोस सबूत अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल फ्रांस ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: Putin India Visit: राष्ट्रपति पुतिन यात्रा पर भारत-रूस के सफल समझौते

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल