ख़बर का असर

Home » पश्चिम बंगाल » गंगासागर में बड़ा अग्निकांड: स्नान घाट के पास लगी भीषण आग, कई दुकानें तबाह

गंगासागर में बड़ा अग्निकांड: स्नान घाट के पास लगी भीषण आग, कई दुकानें तबाह

गंगासागर मेला समाप्त होने के बाद मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग से अस्थायी शेड और दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जबकि घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
गंगासागर मेला क्षेत्र में आग से हड़कंप

Gangasagar Fire Incident: दक्षिण 24 परगना के गंगासागर मेला क्षेत्र में मेला समाप्त होने के बाद भी हादसों का सिलसिला जारी है। गंगासागर मेला 2026 खत्म होने के बावजूद एक बार फिर यहां भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अस्थायी शेड में भयानक आग

जानकारी के अनुसार, गंगासागर मेला शुरू होने से पहले भी आग की बड़ी घटना हो चुकी थी। अब ताजा मामला गंगासागर के तीन नंबर स्नान घाट के पास बने अस्थायी शेड से जुड़ा है, जहां अचानक आग भड़क उठी। यह आग मंगलवार दोपहर लगी और कुछ ही देर में तेजी से फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि पास-पास बने कई अस्थायी शेड और दुकानें एक के बाद एक जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।

Gangasagar Fire Incident: गंगासागर मेला क्षेत्र में आग से हड़कंप
गंगासागर मेला क्षेत्र में आग से हड़कंप

Gangasagar Fire Incident: दुकानें और बाजार जलकर राख

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, स्नान घाट से लगे रास्ते पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए अस्थायी शेड, खाने-पीने की दुकानें और अस्थायी बाजार आग की चपेट में आ गए। आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और स्थिति को संभालने में जुटे दिखे। आग बुझाने के काम में स्थानीय लोगों ने भी मदद की।

आग लगने के कारणों की जांच

फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या फिर खाना पकाने में इस्तेमाल किए जा रहे गैस सिलेंडर से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Gangasagar Fire Incident: गंगासागर मेला क्षेत्र में आग से हड़कंप
गंगासागर मेला क्षेत्र में आग से हड़कंप

इस आगजनी की घटना में कई व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि अस्थायी शेडों में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग लगने के तुरंत बाद बचाव के उपाय नहीं हो सके। प्रभावित व्यापारियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है।

Gangasagar Fire Incident: सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

गौरतलब है कि हर साल गंगासागर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, जिसके कारण अस्थायी दुकानों और शेडों की संख्या काफी बढ़ जाती है। लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा इंतजामों और आग से बचाव की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

Report By: Pijush

ये भी पढ़े… राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं? सुप्रीम कोर्ट का राजा भैया–भानवी सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल