ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ‘मांग में सिंदूर, पहनाया मंगलसूत्र’ गाजियाबाद के मॉल में कपल ने रचाई शादी, वीडियो वायरल

‘मांग में सिंदूर, पहनाया मंगलसूत्र’ गाजियाबाद के मॉल में कपल ने रचाई शादी, वीडियो वायरल

Gaur Central Mall

Gaur Central Mall: गाजियाबाद जिले के राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कपल मॉल के अंदर ही शादी करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मॉल में मौजूद लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो जमकर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मॉल के बीचों-बीच घुटनों पर बैठकर युवती को प्रपोज करता है। इसके बाद युवती भी बिना झिझक युवक के प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है और वह भी घुटनों पर बैठ जाती है। इसके तुरंत बाद युवक युवती की मांग में सिंदूर भरता है और उसे मंगलसूत्र पहनाता है।

इस दौरान मॉल तालियों और हूटिंग से गूंज उठता है। बड़ी संख्या में लोग इस दृश्य को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं। शादी के बाद युवक और युवती एक-दूसरे को गले लगाते भी नजर आते हैं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Gaur Central Mall: अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे लोग

सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे कम खर्च में की गई शादी बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे आज की पीढ़ी की बोल्ड सोच से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स इस तरह सार्वजनिक स्थान पर शादी करने को लेकर कपल के संस्कारों पर सवाल भी उठा रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में न तो पुलिस और न ही मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है और वीडियो में दिख रहे युवक-युवती कौन हैं।

ये भी पढ़े… चिंता की बात! पाकिस्तानी सीरियल बन रहे घरेलू तनाव की वजह, मुस्लिम महासभा ने सरकार से की कार्रवाई की मांग

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल