Gaur Central Mall: गाजियाबाद जिले के राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कपल मॉल के अंदर ही शादी करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मॉल में मौजूद लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो जमकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मॉल के बीचों-बीच घुटनों पर बैठकर युवती को प्रपोज करता है। इसके बाद युवती भी बिना झिझक युवक के प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है और वह भी घुटनों पर बैठ जाती है। इसके तुरंत बाद युवक युवती की मांग में सिंदूर भरता है और उसे मंगलसूत्र पहनाता है।
यूपी – गाजियाबाद के गौर सेंट्रल मॉल में एक लड़के ने घुटनों पर बैठकर लड़की को प्रपोज किया, मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया !! pic.twitter.com/BoKxsq3UFy
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 21, 2025
इस दौरान मॉल तालियों और हूटिंग से गूंज उठता है। बड़ी संख्या में लोग इस दृश्य को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं। शादी के बाद युवक और युवती एक-दूसरे को गले लगाते भी नजर आते हैं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Gaur Central Mall: अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे लोग
सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे कम खर्च में की गई शादी बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे आज की पीढ़ी की बोल्ड सोच से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स इस तरह सार्वजनिक स्थान पर शादी करने को लेकर कपल के संस्कारों पर सवाल भी उठा रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में न तो पुलिस और न ही मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है और वीडियो में दिख रहे युवक-युवती कौन हैं।
ये भी पढ़े… चिंता की बात! पाकिस्तानी सीरियल बन रहे घरेलू तनाव की वजह, मुस्लिम महासभा ने सरकार से की कार्रवाई की मांग







