Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के सरकारी दफ्तरों में अब दलालों का ‘धंधा’ बंद होने वाला है। अक्सर देखा जाता है कि तहसील, आरटीओ, नगर निगम या विकास भवन में लोग अपने छोटे-छोटे कामों के लिए चक्कर काटते हैं और दलाल उन्हें जल्दी काम कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल लेते हैं। अब ऐसे बिचौलियों पर लगाम कसने के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सख्त कदम उठाया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
डीएम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 85272 40100 जारी किया है। अगर कोई भी व्यक्ति आपसे ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र या जमीन के कागजों के नाम पर पैसे मांगता है, तो आप फौरन इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं। बड़ी बात यह है कि शिकायत करने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा, ताकि आप बिना किसी डर के इन भ्रष्टाचारियों की पोल खोल सकें।
Ghaziabad News: डीएम ने दी दलालों को चेतावनी
डीएम ने कड़े शब्दों में दलालों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी सरकारी कार्यालयों के आसपास मंडराता पाया गया या जनता को परेशान करते पकड़ा गया, तो उस पर तुरंत एफआईआर (FIR) होगी और उसे सीधा जेल भेजा जाएगा। प्रशासन का कहना है कि किसानों, मजदूरों और आम जनता को दलालों के आगे झुकने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
अक्सर लोग जानकारी के अभाव में इन बिचौलियों के जाल में फंस जाते हैं। डीएम ने अपील की है कि नागरिक सीधे संबंधित दफ्तर में जाकर जिम्मेदार अधिकारियों से मिलें और अपने दस्तावेज जमा करें। अगर वहां भी कोई काम लटकाया जा रहा है, तो बेझिझक हेल्पलाइन पर बताएं या डीएम के ‘जनता दर्शन’ में जाकर शिकायत करें। अब सरकारी काम बिना किसी ‘सुविधा शुल्क’ के होगा। अगर काम नियम के हिसाब से सही है, तो वो तय समय में होकर रहेगा।
Report BY: विभु मिश्रा
ये भी पढ़े… ‘यूपी अब ‘उपद्रव से उत्सव’ की ओर…’ प्रदेशवासियों को पत्र लिख CM योगी ने क्या कहा?







