ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मोदीनगर में खौफनाक वारदात, खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने चाकू से काटी पति की जीभ

मोदीनगर में खौफनाक वारदात, खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने चाकू से काटी पति की जीभ

Ghaziabad News

Ghaziabad News: ​गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के संजयपुरी इलाके में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक नवविवाहिता ने मामूली विवाद के बाद अपने पति की चाकू से जीभ काटकर उसे शरीर से अलग कर दिया। गंभीर हालत में युवक को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ वह बोलने की स्थिति में नहीं है।

पहले जानें क्या है मामला… 

​जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय विपिन (निवासी संजयपुरी) की शादी मार्च 2025 में मेरठ के मलियाना निवासी ईशा के साथ हुई थी। विपिन मोदीनगर की एक फैक्ट्री में काम करता है और घर में अपनी माँ गीता और पत्नी के साथ रहता था।​सोमवार रात ईशा ने खाना बनाया था। माँ गीता खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गईं, जबकि विपिन और ईशा ऊपर के कमरे में थे। रात करीब 11 बजे खाने को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। माँ ने इसे पति-पत्नी का आपसी झगड़ा समझकर नजरअंदाज कर दिया। ​विवाद इतना बढ़ा कि रात करीब 1 बजे ईशा रसोई से चाकू लेकर आई और सोते या झगड़ते वक्त विपिन पर हमला कर उसकी जीभ काट दी। जीभ कटकर बेड पर गिर गई और विपिन खून से लथपथ होकर चिल्लाते हुए नीचे अपनी माँ के पास पहुँचा।

Ghaziabad News: ​ पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बेटे की कटी जीभ देख ​माँ के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। परिजन कटी हुई जीभ को साथ लेकर पहले मोदीनगर के जीवन अस्पताल पहुँचे, जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद ही पता चल सकेगा कि विपिन दोबारा बोल पाएगा या नहीं। ​मंगलवार सुबह जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद आरोपी पत्नी ईशा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। गुस्साई भीड़ ने उसे कमरे से बाहर निकालकर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान ईशा के मायके पक्ष का एक व्यक्ति भी वहाँ मौजूद था, जिसे भीड़ ने नहीं बख्शा। पिटाई के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

​इस मामले में मोदीनगर के SHO आनंद प्रकाश का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से मिलने वाली तहरीर के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Report BY: विभु मिश्रा

ये भी पढ़े… मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल