Goa Nightclub Tragedy: गोवा के अर्पोरा इलाके में शनिवार रात जश्न की आवाजें अचानक चीख-पुकार में बदल गईं, जब एक लोकप्रिय नाइटक्लब में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। देखते ही देखते पूरा परिसर लपटों में घिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 23 लोगों ने जान गंवाई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है।
किचन में सिलेंडर फटने से मचा हाहाकार
रात करीब 12 बजे क्लब के किचन में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया। कुछ ही मिनटों में आग पूरे क्लब में फैल गई। धुआं और आग की लपटों ने अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं दिया।
Goa Nightclub Tragedy: दमकल व पुलिस की त्वरित कार्रवाई
धमाके के तुरंत बाद लोगों की चीखें सुनकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। रात के 12:04 बजे पर पुलिस, फायर यूनिट और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक कई लोग दम घुटने और झुलसने से अपनी जान गंवा चुके थे। गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के अनुसार, राहत कार्य रात भर जारी रहा और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
Goa Nightclub Tragedy: PM मोदी ने जताया दुख, की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा “गोवा के अरपोरा में आग की दुर्घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि घायल जल्द स्वस्थ हों।” प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से: मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

CM प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश दिए
हादसे की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रात में ही घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में क्लब द्वारा फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी सामने आई है। मुख्यमंत्री ने कहा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, सभी नाइटक्लब और पर्यटन स्थलों की फायर सेफ्टी ऑडिट शुरू और पर्यटन सीजन को देखते हुए सरकार घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रही है।
ये भी पढ़े… Babri Masjid: केशव प्रसाद का बयान: बंगाल में बाबरी नाम की मस्जिद बनी तो ढहा देंगे, ओवैसी का जवाब







