Goa Nightclub Tragedy: गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली। मरने वालों में 20 कर्मचारी शामिल हैं। गोवा पुलिस ने क्लब मैनेजर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पटाखे फोड़ने से आग शुरू हुई। कई लोग बाहर निकल सके, लेकिन संकरी निकासी और तेज लपटों की वजह से कई लोग अंदर ही फंस गए।
किचन में फंसे 20 कर्मचारी, सीढ़ियों पर मिले शव
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर की रसोई से भड़की और सेकंड्स में पूरे क्लब में फैल गई। ज्यादातर शव किचन से बरामद हुए, जहां कर्मचारी फंस गए थे। भागने की कोशिश में दो लोगों की मौत सीढ़ियों पर हुई।
Goa Nightclub Tragedy: चश्मदीद का बयान
चश्मदीद फातिमा शेख ने बताया कि वीकेंड पार्टी के दौरान क्लब में करीब 100 लोग मौजूद थे। जैसे ही धुआं उठा, लोग घबराकर नीचे की ओर दौड़े और संकरे रास्ते से सीधे किचन में जा फंसे। पाम लीव्स से बने डेकोरेशन ने आग को और तेजी से भड़काया।

Goa Nightclub Tragedy: फायर सेफ्टी में चूक
गोवा सरकार ने नाइट क्लब को 2023 में अनुमति देने में लापरवाही के आरोप में पूर्व पंचायत डायरेक्टर सिद्धि तुषार हरलंकर, GSPCB की पूर्व मेंबर सेक्रेटरी डॉ. शमिला मोंटेइरो और पंचायत सचिव रघुवीर बागकर को तत्काल सस्पेंड कर दिया। शुरुआती जांच में पाया गया कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया था।
CM सावंत बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, एक हफ्ते में रिपोर्ट
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख और प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार की मदद दी जाएगी। सावंत ने कहा कि जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय नेताओं ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। राहुल गांधी ने इसे “सुरक्षा और शासन की क्रिमिनल नाकामी” बताया और पारदर्शी जांच की मांग की।
क्लबों का सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग
BJP MLA माइकल लोबो ने कहा कि गोवा के सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट होना चाहिए क्योंकि टूरिस्ट और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
ये भी पढ़े… अर्पोरा क्लब में भीषण आग, 23 की मौत; PM मोदी ने मुआवजा घोषित किया







