Goa Nightclub Tragedy: गोवा के अरपोरा क्षेत्र में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात हुए भीषण हादसे के बाद पुलिस ने नाइटक्लब के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गोवा पुलिस महानिदेशक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्लब के दो मालिकों, मैनेजर, निवेशक और अन्य जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने क्लब से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि क्लब मालिक अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर डिपार्टमेंट और पुलिस की टीमें घटना के हर पहलू की जांच में जुटी हैं।
मरने वालों में 4 टूरिस्ट, 14 स्टाफ -7 की पहचान अब भी अज्ञात
गोवा पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों में 4 पर्यटक, 14 स्टाफ सदस्य शामिल हैं, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसा इतना भीषण था कि प्रारंभिक जांच में भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि आग कैसे भड़की। सीएम सख्त, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश “किसी को बख्शा नहीं जाएगा”गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Goa Nightclub Tragedy: राष्ट्रपति, पीएम और शीर्ष नेताओं ने जताया शोक
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, और कई केंद्रीय मंत्रियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने एक्स पर लिखा “गोवा के अरपोरा हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें शक्ति दे और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू ने भी शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच जारी है और पुलिस जल्द रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में है।
ये भी खबरें पढ़े… Goa Nightclub Tragedy: अर्पोरा क्लब में भीषण आग, 23 की मौत; PM मोदी ने मुआवजा घोषित किया







