ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Gorakhpur News: दिव्यांगजन दिवस पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की चमकी प्रतिभा

Gorakhpur News: दिव्यांगजन दिवस पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की चमकी प्रतिभा

Gorakhpur News

Gorakhpur News: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या शिक्षा परिसर में सांकेतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के 20 ब्लॉकों से तहसील स्तर पर चयनित लगभग 300 दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बच्चों ने कला को बखूबी प्रदर्शित किया 

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोराबार, चरगांवा, जंगल कौड़िया, पिपराइच सहित विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे बच्चों ने खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ और जलेबी दौड़ जैसी रोचक स्पर्धाओं ने सभी का मन मोह लिया। वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों ने रंगोली, मेहंदी और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला को बखूबी प्रदर्शित किया।

Gorakhpur News: अधिकारियों ने की बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार (प्रोग्राम डायरेक्टर) ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी प्रकार से कम नहीं होते, बस उन्हें उचित मंच और समर्थन की जरूरत होती है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संगीता सिंह (एडी बेसिक),बीएसए गोरखपुर धीरेंद्र त्रिपाठी, तथा जिला सम्यक समग्र शिक्षा अधिकारी विवेक जायसवाल उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने बच्चों की प्रतिभा और सहभागिता की सराहना की।

अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उनकी क्षमताओं को भी उजागर करने का महत्वपूर्ण माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और प्रतिभागी बच्चों के चेहरों पर झलकती खुशी ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

Report By: जय प्रकाश

ये भी पढ़े… MP News: रेलवे स्टेशन पर सो रहे दिव्यांग युवक को GRP आरक्षक ने लात घूंसे से पीटा, वीडियो सामने आने पर निलंबित

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल