ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बने भव्य ऑडिटोरियम का CM योगी ने किया उद्घाटन

जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बने भव्य ऑडिटोरियम का CM योगी ने किया उद्घाटन

gorakhpur news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्टिलाइज़र परिसर स्थित सैनिक स्कूल गोरखपुर में देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित अत्याधुनिक जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का भव्य उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने जनरल रावत की प्रतिमा का अनावरण कर इस महान सैन्य अधिकारी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम जीबीआर फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा जनरल रावत की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई वरिष्ठ प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे।

भारत को आत्मनिर्भर बनाना

मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर जनरल रावत के जीवन, कार्यों और राष्ट्र सेवा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक सच्चा देशभक्त यही चाहता है कि उसका देश आत्मनिर्भर और सुरक्षित हो। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो हमें अपने महापुरुषों और अपनी विरासत का सम्मान करना होगा। अपनी गौरवपूर्ण परंपराओं को स्वीकार किए बिना राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता। हम सिकंदर को महान बताने की परंपरा क्यों निभाएं? हमारे अपने महानायक—महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह जी और जनरल बिपिन रावत—हमारे असली गौरव हैं। आने वाली पीढ़ियां इन्हीं से प्रेरणा लेंगी। सीएम योगी ने सीमा पर तैनात सैनिकों की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि देश के जवान दिन-रात सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, तभी 140 करोड़ देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में लेफ्टिनेंट जनरल विकास लाखेड़ा (महानिदेशक, असम राइफल्स), एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आर.के.एस. भदौरिया (अध्यक्ष–जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन ऑफ इंडिया), मंजीत नेगी (सचिव–जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन), तथा जनरल रावत की सुपुत्रियां कृतिका रावत और तारिणी रावत शामिल रहीं। सभी ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Gorakhpur News: 1000 से अधिक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम

गोरखपुर सैनिक स्कूल परिसर में बना यह नया जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम नवीनतम साउंड और लाइटिंग सिस्टम से सुसज्जित है। इसमें 1000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के सैन्य एवं शैक्षणिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनाएगा। यह आयोजन गोरखपुर और पूर्वांचल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण साबित हुआ, जहां देश के वीर सैनिकों के सम्मान और राष्ट्र गौरव की भावना को नई ऊंचाई मिली।

Report By: जय प्रकाश 

ये भी पढ़े…  कन्नौज में युवती को भगाकर जबरन धर्मान्तरण करा, मुस्लिम युवक पर निकाह कराने का आरोप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल