Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश सरकार की नई बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं के लिए अब तक की सबसे प्रभावशाली पहल साबित हो रही है। इससे पहले सरकार केवल बिल के बकाए पर सरचार्ज माफ करती थी, लेकिन इस बार पहली बार मूल शुल्क (Fixed Charge) पर अधिकतम 25% की राहत प्रदान की जा रही है।
तीन चरणों में लागू की गई योजना
पहला चरण: दिसंबर 2025
दूसरा चरण: जनवरी 2026
तीसरा चरण: 28 फरवरी 2026 तक
Gorakhpur News: उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ
पहले चरण में उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा, जबकि अगले दो चरणों में राहत प्रति चरण 5% कम होती जाएगी। योजना का लाभ मुख्य रूप से उन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, जिन्होंने अब तक बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं किया है। इसके तहत 1 किलोवाट तक के कमर्शियल और 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। इन उपभोक्ताओं को बिल में महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।
गोरखपुर में योजना का लक्ष्य: कुल 25,508 उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाना। अब तक लाभार्थी: 1 दिसंबर से अब तक 767 उपभोक्ताओं को राहत मिल चुकी है। लोकेन्द्र बहादुर सिंह, अधिक्षण अभियंता, गोरखपुर (शहर) ने बताया कि उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए जगह-जगह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अधिकारी और विद्युत विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। बिजली बिल राहत योजना आर्थिक रूप से कमजोर और बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। मूल शुल्क पर छूट और चरणबद्ध लाभ की सुविधा इसे अब तक की असरदार बिजली योजना बनाती है।
Report By: जय प्रकाश
ये भी पढ़े… SIR in UP: अखिलेश ने SIR पर खड़े किए सवाल? BLO के लिए CM योगी से की बड़ी मांग…







