ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Gorakhpur News: खिचड़ी मेला 2026 की तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक, उत्कृष्ट कार्य पर BLO कार्यकर्ताओं का सम्मान

Gorakhpur News: खिचड़ी मेला 2026 की तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक, उत्कृष्ट कार्य पर BLO कार्यकर्ताओं का सम्मान

Gorakhpur News

Gorakhpur News: मकर संक्रांति (खिचड़ी मेला)–2026 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज आयुक्त सभागार में आयुक्त, गोरखपुर मण्डल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीआईजी, एसएसपी, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता लोकेन्द्र बहादुर सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने मेले के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अपने-अपने विभागों की तैयारियों और जिम्मेदारियों का विवरण प्रस्तुत किया।

SIR कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान

बैठक के दौरान SIR कार्य प्रणाली के अंतर्गत समयबद्ध व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, शिक्षामित्रों एवं अन्य संबंधित कार्यकर्ताओं को ब्लू सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मानित कर्मियों के प्रति प्रशंसा व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी लगन और प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Gorakhpur News: मेले की तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा

आयुक्त महोदय ने मेले की सभी प्रमुख व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की, जिनमें सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण व भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई और कूड़ा प्रबंधन, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं एम्बुलेंस सेवा और नियंत्रण कक्ष और जनसुविधा केंद्र शामिल है। आयुक्त ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि 2026 का खिचड़ी मेला पूरी तरह सुरक्षित, सुचारु और जनहित के अनुरूप आयोजित किया जा सके। मकर संक्रांति के इस विशाल आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है और सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Report By: जय प्रकाश

ये भी पढ़े… Bareilly News: 10 चौकी प्रभारियों को SSP ने दिया नगद पुरस्कार, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल